11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उग्रवादियों ने रोका बरकाकाना रांची रेल लाइन निर्माण कार्य

भदानीनगर/बरकाकाना: रेलवे की महत्वाकांक्षी परियोजना बरकाकाना-रांची रेल लाइन निर्माण का काम उग्रवादियों ने अमझरिया के पास रोक दिया है. रविवार की रात करीब 12 बजे 40-50 की संख्या में पहुंचे हथियारबंद जेपीसी के दस्ते ने पहले हवाई फायरिंग की, इसके बाद दर्जनों कर्मियों को पीटा और उनका मोबाइल छीन लिया. जाते-जाते जेपीसी के दस्ते ने […]

भदानीनगर/बरकाकाना: रेलवे की महत्वाकांक्षी परियोजना बरकाकाना-रांची रेल लाइन निर्माण का काम उग्रवादियों ने अमझरिया के पास रोक दिया है. रविवार की रात करीब 12 बजे 40-50 की संख्या में पहुंचे हथियारबंद जेपीसी के दस्ते ने पहले हवाई फायरिंग की, इसके बाद दर्जनों कर्मियों को पीटा और उनका मोबाइल छीन लिया. जाते-जाते जेपीसी के दस्ते ने एक मोबाइल नंबर 7250884158 साइट इंचार्ज को दिया. कहा कि इस नंबर पर संपर्क करने के बाद ही काम शुरू करना, वरना अंजाम भुगतना होगा.
घटना के बाद अमझरिया साइट पर कार्यरत रॉयल इंफ्रास्ट्रक्चर व क्लासिक कोल कंस्ट्रक्शन का काम बंद हो गया है. घटना के बाद अधिकारी व कर्मचारी दहशत में हैं. सोमवार की सुबह भदानीनगर व बरकाकाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. साइट के मुंशी ने पुलिस को लिखित शिकायत देकर सुरक्षा की मांग की है.
पहले भी हो चुकी है वारदात : अमझरिया रेलवे साइट पर पूर्व में भी लेवी व रंगदारी की मांग को लेकर उग्रवादी व अपराधी धमक हो चुकी है. डेढ़ माह पूर्व टीपीसी ने भी धावा बोला था. इसके पूर्व भी अलग-अलग संगठन इस साइट को निशाना बनाते रहे हैं. परिणामस्वरूप रेलवे का काम अपने निर्धारित समयसीमा से पीछे चल रहा है. इस बार रेलवे ने 2017 में इस रूट को चालू करने का लक्ष्य रखा है. वर्ष 2009-10 में रेलवे के कोड़ी साइट पर नक्सलियों ने हमला कर कई मशीनों को जला दिया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें