2024 तक वैकेंसी नहीं, अगला चुनाव भी लड़ूंगा : पशुपति
संजीव झा धनबाद : सांसद पशुपति नाथ सिंह ने कहा है कि अगले लोकसभा चुनाव 2019 में वे एक बार फिर चुनाव लड़ेंगे. अभी यहां सांसद सीट के लिए कोई वैंकेसी नहीं है. बेकार में सांसद बनने का ख्वाब सजा रहे लोग टेंशन ले रहे हैं. झारखंड भाजपा की राजनीति में हमेशा से कोल्हान का […]
संजीव झा
धनबाद : सांसद पशुपति नाथ सिंह ने कहा है कि अगले लोकसभा चुनाव 2019 में वे एक बार फिर चुनाव लड़ेंगे. अभी यहां सांसद सीट के लिए कोई वैंकेसी नहीं है. बेकार में सांसद बनने का ख्वाब सजा रहे लोग टेंशन ले रहे हैं. झारखंड भाजपा की राजनीति में हमेशा से कोल्हान का ही प्रभाव रहा है. तीन बार वार्ड पार्षद, तीन बार धनबाद के विधायक रह चुके श्री सिंह सांसद के रूप में हैट्रिक लगाना चाहते हैं. मंगलवार को प्रभात खबर से सांसद ने विभिन्न मुद्दों पर बातचीत की. पेश है बातचीत के अंश.
धनबाद भाजपा का गढ़ माना जाता है. इसके बावजूद सरकार एवं संगठन में धनबाद की उपेक्षा पर क्या कहेंगे ?
यह सच है कि धनबाद भाजपा का गढ़ है. यहां से पार्टी के दो सांसद, चार विधायक हैं. जहां तक सरकार में मंत्री बनाने या पार्टी में जिम्मेदारी (पदाधिकारी बनाने) का सवाल है तो यह नेतृत्व तय करता है. भाजपा में अच्छे कार्यकर्ताओं की कमी नहीं है. हम लोग अपने स्तर से कार्यकर्ताओं को सम्मान देते हैं. साथ ले कर चलते हैं.
क्या झारखंड में भाजपा को कोल्हान ने हाइजैक कर लिया है?
ऐसा नहीं है. झारखंड में हमेशा कोल्हान का प्रभाव रहा है. एक समय सीएम अर्जुन मुंडा, स्पीकर मृगेंद्र प्रताप सिंह, प्रदेश अध्यक्ष रघुवर दास थे. सभी कोल्हान में भी एक ही जिला जमशेदपुर के थे. अभी भी सीएम व प्रदेश अध्यक्ष कोल्हान के हैं. पार्टी नेतृत्व परिस्थिति अनुसार निर्णय लेता है.
धनबाद भाजपा में आपका राजनीतिक उत्तराधिकारी की चर्चा हो रही है. कई जन प्रतिनिधि अगला लोकसभा चुनाव लड़ने की तैयारी में है?
राजनीतिक उत्तराधिकारी तो काल, समय, परिस्थिति तय करेगा. वैसे अभी मेरी उम्र केवल 67 वर्ष है.
अगले चुनाव 2019 के दौरान लगभग 70 वर्ष का होउंगा. अगर पार्टी 75 पार को टिकट नहीं देने की नीति पर भी काम करती है तब भी मेरे देवादारी पर कोई तकनीकी असर नहीं होगा. मेरे खिलाफ कुछ निगेटिव भी नहीं है. पार्टी के कई सांसद तो 75, 80 वर्ष से अधिक उम्र के हैं. खुद प्रधानमंत्री भी 65 पार हैं. 2014 का चुनाव लगभग तीन लाख मतों से जीता था. कुछ नेताओं के सलाहकार व दरबारी इस तरह की चर्चा कर रहे हैं कि पीएन सिंह का टिकट कट जायेगा. अगला सांसद फ्लां-फ्लां होंगे. इस सब में कोई दम नहीं है. ऐसे ही लोग मुझे 70 वर्ष से पहले ही राजनीति से रिटायर कराना चाहते हैं.
धनबाद में कोयलांचल यूनिवर्सिटी स्वीकृत होने के बाद श्रेय लेने की होड़ मची है. आप किसे श्रेय देंगे?
पूरा श्रेय भाजपा सरकार को. किसीनेता विशेष को इसका श्रेय नहीं दिया जा सकता. यहां के लगभग सभी जन प्रतिनिधि इसके लिए प्रयासरत थे.
सिंदरी खाद कारखाना कब तक खुलेगा ?
गैस आधारित खाद कारखाना खोलने के लिए केंद्र सरकार 10 हजार करोड़ की योजना स्वीकृत कर चुकी है. हल्दिया से सिंदरी तक पाइप लाइन से गैस लाने का काम चल रहा है. खाद कारखाना खुलने में तीन-चार वर्ष लग सकता है. धनबाद, बोकारो में पाइप के जरिये घर-घर गैस कनेक्शन देने की तैयारी चल रही है.
बीसीसीएल सवा वर्ष से बगैर नियमित सीएमडी के है. क्या कहेंगे?
सीएमडी की नियुक्ति कोयला मंत्री या मंत्रालय नहीं करता है. यह काम एक स्वतंत्र एजेंसी करती है, जिसमें सरकार का कोई हस्तक्षेप नहीं होता. एक बार नियुक्ति भी हो गयी. लेकिन तकनीकी कारणों से प्रभार नहीं ले पाये. बहाली की प्रक्रिया फिर शुरू हुई है.