कतरास में नये थानेदार आठ इंस्पेक्टर ट्रेनिंग पर

धनबाद: कतरास थानेदार, कतरास इंस्पेक्टर, चिरकुंडा इंस्पेक्टर, तोपचांची इंस्पेक्टर समेत जिला बल के आठ इंस्पेक्टर आठ सप्ताह की ट्रेनिंग पर चले गये हैं. पुलिस अकादमी हजारीबाग में चिरकुंडा पुलिस अंचल के इंस्पेक्टर मनोज कुमार, कतरास थानेदार मनोज कुमार गुप्ता, कतरास अंचल इंस्पेक्टर इलिसियुस मिंज, तोपचांची अंचल इंस्पेक्टर किशुन मुर्मू, पुलिस लाइन में पदस्थापित इंस्पेक्टर अशोक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 10, 2016 8:48 AM
धनबाद: कतरास थानेदार, कतरास इंस्पेक्टर, चिरकुंडा इंस्पेक्टर, तोपचांची इंस्पेक्टर समेत जिला बल के आठ इंस्पेक्टर आठ सप्ताह की ट्रेनिंग पर चले गये हैं. पुलिस अकादमी हजारीबाग में चिरकुंडा पुलिस अंचल के इंस्पेक्टर मनोज कुमार, कतरास थानेदार मनोज कुमार गुप्ता, कतरास अंचल इंस्पेक्टर इलिसियुस मिंज, तोपचांची अंचल इंस्पेक्टर किशुन मुर्मू, पुलिस लाइन में पदस्थापित इंस्पेक्टर अशोक कुमार सिंह, सुषमा कुमारी, रवि संजय टोप्पो, सैमुअल टोपनो को ट्रेनिंग में योगदान देना है.
पुलिस हस्तक नियम 649 के तहत दारोगा से इंस्पेक्टर बने पुलिस अफसरों के लिए आठ सप्ताह की यह विशेष ट्रेनिंग जरूरी है. ट्रेनिंग में समय पर योगदान नहीं करने पर इंस्पेक्टरों को फिर से दारोगा में परिर्वतित कर दिये जाने की चेतावानी पुलिस मुख्यालय ने दी थी.
एसएसपी मनोज रतन चोथे ने इंस्पेक्टरों के ट्रेनिंग में जाने के बाद खाली पड़े कतरास थाना में नये थानेदार की पोस्टिंग कर दी है. पुलिस लाइन में पदस्थापना की प्रतीक्षा कर रहे इंस्पेक्टर शैलेंद्र सिंह को कतरास थानेदार बनाया गया है. निरसा इंस्पेक्टर शमीम अहमद खान को चिरकुंडा, तोपचांची थानेदार लखन राम को तोपचांची व महुदा इंस्पेक्टर विष्णु रजक को कतरास पुलिस अंचल का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है. एसएसपी की ओर से बुधवार की दोपहर ही संबंधित आदेश जारी कर दिये गये हैं.

Next Article

Exit mobile version