संदीप वर्मा हत्याकांड: कॉल डिटेल से हत्यारों तक पहुंचने की कोशिश
धनबाद: मोबाइल कॉल डिटेल के आधार पर पुलिस सुधा डेयरी डिस्ट्रीब्यूटर सुजीत कुमार ठाकुर के स्टाफ संदीप वर्मा के हत्यारों तक पहुंचने की कोशिश में है. पुलिस ने संदीप का मोबाइल कॉल डिटेल निकाला है. इसका मिलान किया जा रहा है. धनसार थानेदार सह कांड के अनुसंधानकर्ता अशोक डालमिया ने गुरुवार को धनसार थाना में […]
धनबाद: मोबाइल कॉल डिटेल के आधार पर पुलिस सुधा डेयरी डिस्ट्रीब्यूटर सुजीत कुमार ठाकुर के स्टाफ संदीप वर्मा के हत्यारों तक पहुंचने की कोशिश में है. पुलिस ने संदीप का मोबाइल कॉल डिटेल निकाला है.
इसका मिलान किया जा रहा है. धनसार थानेदार सह कांड के अनुसंधानकर्ता अशोक डालमिया ने गुरुवार को धनसार थाना में संदीप के भाई लक्की व उसके दोस्तों का बयान लिया. कुछ मोबाइल नंबरों के बारे में जानकारी ली. अनुसंधानकर्ता संदीप के भाई के साथ गांधी नगर धनसार स्थित सुधा डेयरी के कलेक्शन सेंटर भी गये जहां हत्या की गयी. पुलिस ने आसपास के दुकानदारों का बयान दर्ज किया है.
पुलिस सुधा डेयरी डिस्ट्रीब्यूटर सुजीत कुमार ठाकुर के मोबाइल का कॉल डिटेल भी खंगाल रही है. सुजीत घटना के समय कहां था, किन-किन लोगों से बातचीत की, सुजीत से संबंध रखने वाले लोगों की जानकारी ली जा रही है. संदीप के पिता लखन वर्मा द्वारा संदीप की हत्या का आरोप सुजीत पर लगाते हुए उसके खिलाफ केस दर्ज कराया गया है. पुलिस हत्या के कारणों की जांच कर रही है. प्रारंभिक छानबीन में सुजीत के खिलाफ कोई सबूत नहीं मिला है.