कोयला अफसरों का दल हुआ दिल्ली रवाना

धनबाद: कैबिनेट की अगली बैठक में पीआरपी पर निर्णय लेने की मांग को लेकर दिल्ली में मंत्री एवं अधिकारियों से मिलने के लिए सीएमओएआइ का एक प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को दिल्ली के लिए रवाना हुआ. प्रतिनिधिमंडल में कोल माइंस ऑफिसर्स एसोसिएशन के बीसीसीएल क्षेत्र के अध्यक्ष सुधांशु दुबे, महासचिव भवानी बंद्योपाध्याय समेत अन्य अधिकारी शामिल हैं. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 12, 2014 10:17 AM

धनबाद: कैबिनेट की अगली बैठक में पीआरपी पर निर्णय लेने की मांग को लेकर दिल्ली में मंत्री एवं अधिकारियों से मिलने के लिए सीएमओएआइ का एक प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को दिल्ली के लिए रवाना हुआ.

प्रतिनिधिमंडल में कोल माइंस ऑफिसर्स एसोसिएशन के बीसीसीएल क्षेत्र के अध्यक्ष सुधांशु दुबे, महासचिव भवानी बंद्योपाध्याय समेत अन्य अधिकारी शामिल हैं.

श्री बंद्योपाध्याय ने बताया कि वे लोग भारी उद्योग मंत्री प्रफुल्ल पटेल, कोयला राज्य मंत्री प्रतीक भाई पटेल, डीपीइ के सचिव, कैबिनेट सचिव सहित अन्य मंत्रियों और अधिकारियों से मिलेंगे. इसके अलावा जरूरत पड़ी तो प्रधान मंत्री से भी मिलेंगे. मालूम हो कि कोल इंडिया में एक ही तरह के वेतन सहित अन्य सुविधाएं देने की मांग को लेकर सीएमओएआइ लगातार दबाव बना रहा है. जबकि प्रबंधन ने अलग-अलग अनुषांगिक इकाइयों में प्रोफिट के हिसाब से वेतन आदि तय किया था .

Next Article

Exit mobile version