धनबाद में 14 नवंबर को रन फॉर डायबिटीज

धनबाद: शक्ति मंदिर कमेटी और झारखंड डायबिटीज एंड आइ सेंटर 14 नवंबर को नि:शुल्क हेल्थ कैंप और रन फॉर डायबिटीज का आयोजन करेंगे. कमेटी ने शुक्रवार को मंदिर हॉल में प्रेस कांफ्रेंस की. अध्यक्ष एसपी सौंधी व सचिव अरुण भंडारी ने बताया कि कैंप मंदिर परिसर में सुबह साढ़े नौ बजे से दोपहर एक बजे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 12, 2016 7:26 AM
धनबाद: शक्ति मंदिर कमेटी और झारखंड डायबिटीज एंड आइ सेंटर 14 नवंबर को नि:शुल्क हेल्थ कैंप और रन फॉर डायबिटीज का आयोजन करेंगे. कमेटी ने शुक्रवार को मंदिर हॉल में प्रेस कांफ्रेंस की.

अध्यक्ष एसपी सौंधी व सचिव अरुण भंडारी ने बताया कि कैंप मंदिर परिसर में सुबह साढ़े नौ बजे से दोपहर एक बजे तक लगेगा. इसमें मधुमेह, रेडियोपैथी एवं डेंटल चेकअप किया जायेगा. मधुमेह की जांच डॉ अजय पटवारी, रेडियोपैथी की डॉ सीमा पटवारी व डेंटल चेकअप डॉ राजेश कुमार करेंगे. प्रेस काॅन्फ्रेंस में डाॅ अजय पटवारी, सोमनाथ प्रूथी, विपिन अरोड़ा आदि थे.

जागरूकता के लिए दौड़ का आयोजन : मधुमेह के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए कमेटी रन फॉर डायबिटीज का आयोजन कर रही है. 14 नवंबर को सुुबह सात बजे स्कूली बच्चों के साथ मंदिर परिसर से दौड़ प्रारंभ होगी, जो धनसार, बैंक मोड़ बिरसा चौक होते हुए वापस मंदिर पहुंचेगी. इसमें चेंबर, व्यवसायी संगठन, ड्रग एसोसिएशन, रोटरी क्लब के सदस्य एवं अन्य लोग सहयोग कर रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version