केंदुआ. धनबाद प्रखंड खंड-1 के छाताटांड़ संकुल अंतर्गत संचालित स्कूल प्रबंध समिति(एसएमसी) सदस्यों का सम्मलेन शनिवार को मध्य विद्यालय कुस्तौर में हुआ.
सम्मेलन की शुरुआत बीइओ कमलनाथ साहू ने दीप प्रज्वलित कर की. इसमें समिति के सदस्यों को विद्यालय संचालन के लिये प्रोत्साहित करने, विद्यालय में बच्चों की उपस्थिति सुनिश्चित करने, समय सारिणी के अनुसार कक्षा संचालन कराने, विद्यालय को बाल प्रिय बनाने सहित अन्य बिंदुआें पर चर्चा हुई. सम्मलेन में मवि छाताटांड़, उमवि खैरा, उर्दू मवि केंदुआडीह नंबर 4, उमवि पुटकी नंबर 10, मवि बरारी कोक, प्रावि केंदुआडीह 1 नंबर, प्रावि केंदुआडीह बस्ती, प्रावि प्योर कुस्तौर, एनपीएस नया धौड़ा, उमवि बसेरिया नंबर 2, प्रावि बसेरिया 1 नंबर, एनपीएस धारिया जोबा, एनपीएस गोंदूडीह 10 नंबर, एनपीएस बसेरिया बस्ती के प्रबंधन समिति के सदस्य मौजूद थे. मौके पर सीआरपी अब्दुल गफ्फार, मवि कुस्तौर के एचएम काशीराम महतो, विजय सिंह, सतीश सिंह, प्रकाश मंडल, कमलेश सिंह, दीपा शर्मा, इंद्रलता कुमारी, जितेंद्र सिंह, कोकिला देवी, माणिक चंद पासवान, संजय कुमार राउत, मो.कलीम, अरुण कुमार सिंह आदि उपस्थित थे.