17 नवंबर से गूंजेंगी शहनाई, तैयारी शुरू

धनबाद: 17 नवंबर से विवाह का शुभ मुहूर्त शुरू हो रहा है. हरिशयनी एकादशी से लेकर चार माह प्रबोधिनी एकादशी के पूर्व तक भगवान विष्णु के सोये रहने के कारण वैवाहिक कार्य बंद थे. डाॅ सुनील बर्म्मन ने बताया कि वाराणसी पंचांग के अनुसार इस बार विवाह का शुभ मुहूर्त 17 नवंबर से शुरू है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 13, 2016 8:39 AM
धनबाद: 17 नवंबर से विवाह का शुभ मुहूर्त शुरू हो रहा है. हरिशयनी एकादशी से लेकर चार माह प्रबोधिनी एकादशी के पूर्व तक भगवान विष्णु के सोये रहने के कारण वैवाहिक कार्य बंद थे. डाॅ सुनील बर्म्मन ने बताया कि वाराणसी पंचांग के अनुसार इस बार विवाह का शुभ मुहूर्त 17 नवंबर से शुरू है. हालांकि कई जगहों पर तुलसी विवाह से ही शादियां शुरू हो जाती हैं. इधर, लोगों ने सभी तैयारी पूरी कर ली है. निमंत्रण कार्ड बांटना शुरू कर दिया है. घरों में तैयारियों के बीच गीतनाद भी शुरू हो गया है. वहीं मिथिला पंचांग के अनुसार 24 नवंबर से वैवाहिक कार्यक्रम शुरू हो जायेंगे.
वाराणसी पंचांग के अनुसार विवाह लग्न
नवंबर : 17, 21 से 26, 30. दिसंबर : 01 से 04, 08, 09, 12, 13, 14.
15 से 14 जनवरी तक खरमास
वर्ष 2017 में लग्न
जनवरी : 15 से 18, 20 से 24, 31
फरवरी : 01, 02, 05, 06, 07, 11 से 23, 28
मार्च : 01, 04, 05, 06, 10, 11, 12, 13, 14
अप्रैल : 14 से 19, 23, 28, 29, 30,
मई : 04 से 09, 11 से 16, 21, 26, 27, 31
जून : 01 से 08, 10, 11, 12, 13, 17, 18, 19, 27, 28, 29, 30
जुलाई : 01, 02, 03
04 जुलाई से 31 अक्टूबर तक चातुर्मास
नवंबर 2017 : 19 से 24, 28, 29, 30
दिसंबर : 03, 04, 08, 09, 10
मिथिला पंचांग के अनुसार
24 नवंबर से वैवाहिक कार्यक्रम शुरू हो जायेंगे. इस माह में मात्र चार ही लग्न है. वहीं दिसंबर में मात्र पांच लग्न है.15 से 14 जनवरी तक खरमास रहेगा. नये साल में 16 जनवरी से पुन: शहनाई बजने लगेगी .
नवंबर : 24 ,25, 27, 30
दिसंबर : 01 ,04, 05, 09, 14
जनवरी : 16,18, 20, 22, 23, 25, 29
फरवरी : 01, 02, 03, 06, 15,16, 17, 19, 20, 22, 23, 24
मार्च : 01, 02, 05, 10
अप्रैल : 16, 19, 20, 21, 23, 24, 28, 30
मई : 04 , 05, 07, 08, 10, 11, 12, 17, 18,19, 21, 22, 25, 26, 31
जून : 01 , 04, 05, 08, 18, 19, 22, 28, 29, 30
जुलाई : 02, 03

Next Article

Exit mobile version