एसएसपी आवास व ऑफिस में लगा सीसीटीवी

धनबाद: एसएसपी मनोज रतन चौथे ने अपने आवासीय कार्यालय में सीसीटीवी कैमरा लगवाया है. ऑफिस के अलावा परिसर में चारों ओर कैमरा लगाया गया है. कैमरे की निगरानी आवासीय कार्यालय में लगे स्क्रीन से हो रही है. पुलिस ऑफिस में भी सीसीटीवी लगाया जा रहा है. शीघ्र ही एसएसपी ऑफिस, सिटी एसपी व ग्रामीण एसपी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 15, 2016 9:19 AM
धनबाद: एसएसपी मनोज रतन चौथे ने अपने आवासीय कार्यालय में सीसीटीवी कैमरा लगवाया है. ऑफिस के अलावा परिसर में चारों ओर कैमरा लगाया गया है. कैमरे की निगरानी आवासीय कार्यालय में लगे स्क्रीन से हो रही है. पुलिस ऑफिस में भी सीसीटीवी लगाया जा रहा है. शीघ्र ही एसएसपी ऑफिस, सिटी एसपी व ग्रामीण एसपी के ऑफिस में सीसीटीवी लग जायेगा.

एसएसपी ऑफिस के सभी सेक्शन, ऑफिस के चारों ओर भी सीसीटीवी कैमरा लगेगा. एसएसपी अपनी ऑफिस में बैठकर देखते रहेंगे कि कौन कहां है, कौन-कौन आया और जा रहा है. सिटी एसपी व ग्रामीण एसपी अपने-अपने ऑफिस के चारोंं ओर लगे कैमरे की खुद अपने ऑफिस से निगरानी करेंगे. सुरक्षा के ख्याल से एसएसपी ऑफिस व गोपनीय ऑफिस में सीसीटीवी कैमरा लगाया जा रहा है. अनजान चेहरों पर भी कैमरे की नजर होगी. बेवजह कोई एसएसपी ऑफिस परिसर में आकर किसी आम जनता को बरगलायेगा तो उसकी जानकारी कैमरे से मिलती रहेगी. एसएसपी के आवासीय कार्यालय के गोपनीय ऑफिस टेक्निकल सेल, कंप्यूटर सेक्शन, गैराज की ओर भी कैमरा लग गया है.

एसएसपी ऑफिस में मोबाइल लेकर जाने पर रोक : एसएसपी से मुलाकात करने जानेवाले आम हों या खास मोबाइल लेकर कक्ष में नहीं जा सकते हैं. मोबाइल एसएसपी के कक्ष के बाहर ही अालमीरा में रखना है. गेट पर तैनात पुलिसकर्मी नंबर सिस्टम से कूपन देंगे. एसएसपी के मुलाकात कर कूपन लौटा कर संबंधित व्यक्ति अपना मोबाइल ले लेंगे. ऐसा इसलिए किया गया है कि एसएसपी के पास मिलने जाने वाले को अंदर कुर्सी पर बैठाया जाता है. एसएसपी बारी-बारी से सबसे मिल उनकी समस्या सुनते हैं. एक साथ दर्जन भर लोग बैठे रहते हैं, इस दौरान किसी ने किसी के मोबाइल की घंटी तेज आवाज में बजती रहती है. इससे एसएसपी ही नहीं अपनी समस्या बताने वालों को परेशानी होती है. अंदर काम प्रभावित होता है. लोग अंदर बैठकर मोबाइल से बात करने लगते हैं.

Next Article

Exit mobile version