एटीएम खुलते ही भारी भीड़, दो घंटे में चेस्ट खाली
धनबाद: नोटबंदी के छठे दिन एटीएम के भरोसे धनबाद रहा. सोमवार को एसबीआइ, एक्सीज, एचडीएफसी समेत विभिन्न बैंकों की कुछ एटीएम खुली रही. हालांकि घंटे-दो घंटे में ही कैश खत्म हो गया. स्थिति ऐसी थी कि दूसरी बार चेस्ट में कैश भरने के लिए न तो बैंक कर्मी नजर आ रहे थे और न ही […]
धनबाद: नोटबंदी के छठे दिन एटीएम के भरोसे धनबाद रहा. सोमवार को एसबीआइ, एक्सीज, एचडीएफसी समेत विभिन्न बैंकों की कुछ एटीएम खुली रही. हालांकि घंटे-दो घंटे में ही कैश खत्म हो गया. स्थिति ऐसी थी कि दूसरी बार चेस्ट में कैश भरने के लिए न तो बैंक कर्मी नजर आ रहे थे और न ही आउटसोर्स कंपनियों के प्रतिनिधि. लोग कभी इस एटीएम तो कभी उस एटीएम में भटकते रहे. सोमवार को एटीएम से सात-आठ करोड़ रुपया कैश निकलने का अनुमान है. बैंक प्रबंधन की मानें तो एटीएम चेस्ट में सिर्फ एक सौ के नोट ही डाले जा रहे हैं. किसी चेस्ट में एक लाख तो किसी में दो लाख तक लिमिट है. जब तक मुख्यालय से पांच सौ व हजार के नये नोट फीडिंग की व्यवस्था नहीं होती है, थोड़ी परेशानी रहेगी. जानकारी के अनुसार जिले में 342 एटीएम हैं. इनमें बीस प्रतिशत ही सोमवार को खुले.
500-2000 के चेस्ट बदलने पहुंचे तकनीशियन : धनबाद के लोगों के लिए खुशखबरी है. पांच सौ व दो हजार के नोट जल्द एटीएम में उपलब्ध होंगे. मुख्यालय से आइटी सेक्टर के तकनीशियन धनबाद पहुंच चुके हैं. कुछ एटीएम में पांच सौ व हजार के पुराने ट्रे को बदलने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. सप्ताह भर में एटीएम से दो हजार व पांच सौ के नोट निकलने लगेंगे.
मंगलवार से नहीं होगी परेशानी : एसबीआइ के सहायक महाप्रबंधक सुबोध वर्मा ने कहा कि मंगलवार से परेशानी नहीं होगी. बैंक के साथ एटीएम में भी पर्याप्त कैश रहेगा. फिलहाल बैंक से दो हजार, पचास, बीस, दस व क्वाइन दिये जायेंगे. जबकि एक सौ का नोट एटीएम में फीड होगा. करेंसी चेस्ट बंद होने के कारण कुछ एटीएम सोमवार को चालू नहीं हो पायी.
आरबीआइ से नहीं मिल रहा कैश : बैंक सूत्रों की मानें तो आरबीआइ से कैश नहीं मिल रहा है. एक-दो बैंकों को छोड़कर प्राय: बैंकों में कैश नहीं है. बैंकों में कैश नहीं होने के कारण मंगलवार को उपभोक्ताओं को परेशानी हो सकती है.
सेरोगेटेड एकाउंट के लिए दौड़ रहे लोग
सेरोगेटेड मदर की तरह सेरोगेटेड एकाउंट के लिए लोग दौड़ लगा रहे हैं. बिजनेस मैन व नेता के घर पहुंचकर सेरोगेटेड एकाउंट का ऑफर दे रहे हैं. कुछ लोग तो तीस से चालीस प्रतिशत पर उनका पैसा एकाउंट में रख भी रहे हैं. ऐसे कई लोग हैं जिनके घरों में पांच से सात एकाउंट है. बीस से तीस लाख तक एकाउंट में रखने का ऑफर दे रहे हैं.
कमीशन का धंधा चमका : बट्टा पर ब्लैक मनी को वाइट किया जा रहा है. धनबाद, झरिया, कतरास, निरसा, गोविंदपुर आदि जगहों पर यह खेल खूब चल रहा है. बाजार सूत्रों की मानें तो जैसा पार्टी वैसा कमीशन लिया जा है. किसी से तीस से किसी से चालीस प्रतिशत तक कमीशन लेकर ब्लैक मनी को व्हाइट किया जा रहा है. यही नहीं रियल एस्टेट सेक्टर में भी ब्लैक मनी को व्हाइट किया जा रहा है. नोट बंदी में कई मालामाल हो रहे हैं तो कई कंगाल.
डेढ़ घंटा पहले व डेढ़ घंटा बाद बैंक बंद होगा
मंगलवार को निर्धारित समय से डेढ़ घंटा पहले बैंक खुलेंगे और डेढ़ घंटा बाद बंद होंगे. एलडीएम सुबोध कुमार की मानें तो मुख्यालय से इस संबंध में आदेश आ गया है. मंगलवार से यह व्यवस्था शुरू होगी.