बैंक कर्मियों को ग्राहकों ने घेरा, हंगामा
झरिया/घनुडीह: तिसरा की एमओसीपी ऑफिसर कॉलोनी स्थित बैंक ऑफ इंडिया तिसरा शाखा के ग्राहकों ने बुधवार को बैंक खुलने से पूर्व ही बैंक प्रबंधक अरूप मुखर्जी, सहायक प्रबंधक राजीव कुमार व अन्य कर्मियों को बैंक के मुख्य गेट पर घेर लिया और हंगामा किया. ग्राहकों ने बैंक अधिकारियों को खरी-खोटी सुनायी. सूचना पाकर तिसरा थानेदार […]
झरिया/घनुडीह: तिसरा की एमओसीपी ऑफिसर कॉलोनी स्थित बैंक ऑफ इंडिया तिसरा शाखा के ग्राहकों ने बुधवार को बैंक खुलने से पूर्व ही बैंक प्रबंधक अरूप मुखर्जी, सहायक प्रबंधक राजीव कुमार व अन्य कर्मियों को बैंक के मुख्य गेट पर घेर लिया और हंगामा किया.
ग्राहकों ने बैंक अधिकारियों को खरी-खोटी सुनायी. सूचना पाकर तिसरा थानेदार गौतम सूंडी ने हस्तक्षेप कर ग्राहकों को शांत कराया. हंगामा के कारण बैंक एक घंटा देर से खुला. ग्राहकों का कहना था कि बैंक में नोट जमा व बदलने की समुचित व्यवस्था नहीं है. बैंककर्मी सूदखोरों, दलालों व पहचान वाले लोगों को बिना लाइन के ही साइड से पैसे दे देते हैं.
तीन चार घंटे लाइन में खड़े रहने के बाद भी आम आदमी को पैसा नहीं मिल पा रहा है. बैंककर्मियों की सूदखोरों व दलालों से सांठगांठ है. यही कारण है कि बैंक के बाहर सूदखोर व दलाल 25 सौ रुपये के बदले 23 सौ रुपये भुगतान कर पुराने नोट ले रहे हैं. इससे महिलाओं व युवतियों को सबसे अधिक परेशानी उठानी पड़ रही है. मौके पर मुखिया सुभाष मुखर्जी, अमर सिंह, कपूर गोराईं, कमलदेव राम, श्रीराम गोराईं, राजकुमार सिंह, कन्हाई सिंह, राहुल मुखर्जी, प्रवीर मुखर्जी आदि थे. बैंक प्रबंधक अरूप मुखर्जी ने कहा कि आरोप गलत है. नोट एक्सचेंज व जमा करने की समुचित व्यवस्था की गयी है. पैसे की कमी के कारण थोड़ी समस्या उत्पन्न हो रही है. जल्द स्थिति सामान्य होने की उम्मीद है.