हासिल करें 80% साक्षरता दर : डीइओ
धनबाद. जिला साक्षरता वाहिनी, धनबाद की ओर से बुधवार से दो दिवसीय गैर आवासीय प्रमुख प्रशिक्षक प्रशिक्षण शुरू किया गया. उद्घाटन डीइओ सह वाहिनी की सचिव डॉ माधुरी कुमारी एवं वाहिनी के संस्थापक सदस्य ज्ञान रंजन सिन्हा ने संयुक्त रूप से किया. डीइओ ने कहा कि विद्या दान ही सबसे बड़ा दान है. हम सभी […]
हम सभी की जवाबदेही एवं जिम्मेवारी है कि सभी पंचायतों को पूर्ण साक्षर बनायें. पूर्ण साक्षर बनाने का श्रेय आप सभी प्रेरकों को मिलेगा. यह बहुत बड़ी उपलब्धि होगी. साक्षरता का दीप बुझने न दें. लोगों को हर हाल में साक्षर कर पंचायत, प्रखंड व जिले को संपूर्ण साक्षर बनायें. चुनौतियों का हम सब मिल कर मुकाबला करेंगे. 80 प्रतिशत साक्षरता दर हासिल करना है. श्री सिन्हा ने कहा कि अपने कार्यों का प्रचार-प्रसार करें.
राष्ट्रपति से अवार्ड लेनेवाला पहला विभाग है साक्षरता, जिसने अपने कार्यों से सत्येन मित्रा अवार्ड जिला को दिलाया. जिला प्रशासन भी प्रेरकों को अहमियत दे, चाहे वह किसी भी विभाग का काम हो. साक्षरता दर हासिल करने में ईमानदारी से प्रयास करें. मौके पर दीप नारायण शर्मा, प्रकाश मिश्रा, उमेश कुमार सिंह, दिलीप कुमार रवानी, अवधेश कुमार सिंह, गिरिधारी प्रसाद महतो, अशोक कुमार दास, प्रदीप चंद्र दां, सुभाष मिश्रा, भोलानाथ राय आदि मौजूद थे.