21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बैंक मोड़ की आभूषण दुकान में आयकर सर्वे

धनबाद: संयुक्त अायकर निदेशक के निर्देश पर बुधवार की शाम बैंक मोड़ के श्रीराम प्लाजा स्थित आभूषण दुकान ‘ज्वेल ज्योति’ में आयकर विभाग (अन्वेषण) की टीम ने सर्वे शुरू किया. सर्वे देर रात तक जारी था. पांच सौ एवं हजार रुपये के नोट बंद होने के बाद जिले में यह पहला सर्वे है. विभाग की […]

धनबाद: संयुक्त अायकर निदेशक के निर्देश पर बुधवार की शाम बैंक मोड़ के श्रीराम प्लाजा स्थित आभूषण दुकान ‘ज्वेल ज्योति’ में आयकर विभाग (अन्वेषण) की टीम ने सर्वे शुरू किया. सर्वे देर रात तक जारी था. पांच सौ एवं हजार रुपये के नोट बंद होने के बाद जिले में यह पहला सर्वे है. विभाग की मानें तो रुपयों के लेन-देन के अलावा खाता का मिलान किया जायेगा.

कितने का सोना था और कितने की बिक्री हुई है. स्टॉक मिलान के साथ खरीदारों के नाम भी वहां से लिये जायेंगे. सर्वे का उद्देश्य यह पता लगाना है कि कहीं काला धन का उपयोग सोना खरीदने में तो नहीं किया गया है. जानकारी के अनुसार ऊपर से ही निर्देश आया है कि नोटबंदी के बाद जिले में कितने गोल्ड की खरीद-बिक्री हुई है, किन ग्राहकों ने कितने पैसे गोल्ड आदि की खरीदारी में लगाये हैं, ऐसे सभी लोगों की सूची बनायी जाये. बैंकों में कालाधन छुपाने की दिशा में क्या चल रहा है, इस पर भी विभाग की नजर है. विभाग के एक वरीय पदाधिकारी ने बताया कि सर्वे का काम रात भर चलेगा.

आठ दिनों से ठप है आभूषण का कारोबार : नोटबंदी के बाद पिछले आठ दिनों से जिले में आभूषण का कारोबार ठप है. कुछ ब्रांडेड दुकानों को छोड़कर शहर की छोटी-बड़ी सभी आभूषण दुकान बंद हैं. 14 नवंबर को सर्राफा एसोसिएशन की ओर से दुकानें खोलने की घोषणा की गयी, लेकिन दुकानें नहीं खुली. बाजार सूत्रों की मानें तो नोटबंदी के बाद दो दिनों तक गोल्ड व डायमंड में पांच सौ व हजार के पुराने नोट खपाये गये. तीस हजार का सोना, पचास से साठ हजार तक बिका. महानगरों में यह खेल खूब चला. कारोबारियों ने मौके का फायदा तो उठाया लेकिन अब उन्हें आयकर का डर सताने लगा है. कागजात को दुरुस्त करने में कारोबारी लग गये. बुधवार को ज्वेल ज्योति में आयकर सर्वे से आभूषण कारोबारी सकते में है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें