विक्षुब्ध अधिवक्ताओं ने बार में दिया धरना

धनबाद: अधिवक्ता संघ की कार्यकारिणी सदस्यों ने अपनी मांगों को लेकर बुधवार को पोडियम पर एकदिवसीय धरना दिया. धरना पर बैठने वालों में पीयूष तिवारी, मेघनाथ रवानी, दीपक साह, ललन गुप्ता, विक्रम नारायण प्रसाद श्रीवास्तव व सत्येंद्र राम प्रमुख थे. धरना को मनोज पासवान, एसपी सिंह, हृदयनारायण सिंह, उदय भट्ट, पीके भट्टाचार्य, वीवी शुक्ला, सुनील […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 13, 2014 10:10 AM

धनबाद: अधिवक्ता संघ की कार्यकारिणी सदस्यों ने अपनी मांगों को लेकर बुधवार को पोडियम पर एकदिवसीय धरना दिया. धरना पर बैठने वालों में पीयूष तिवारी, मेघनाथ रवानी, दीपक साह, ललन गुप्ता, विक्रम नारायण प्रसाद श्रीवास्तव व सत्येंद्र राम प्रमुख थे.

धरना को मनोज पासवान, एसपी सिंह, हृदयनारायण सिंह, उदय भट्ट, पीके भट्टाचार्य, वीवी शुक्ला, सुनील कुमार सिन्हा, सुबोध कुमार, जयप्रकाश दसौंधी आदि ने संबोधित किया.

धरना असंवैधानिक : बार अध्यक्ष व महासचिव : दूसरी ओर बार अध्यक्ष कंसारी मंडल व महासचिव देवीशरण सिन्हा ने इसे असंवैधानिक करार दिया है. नेताद्वय ने संयुक्त रूप से कहा कि 22 फरवरी को कार्यकारिणी की बैठक प्रस्तावित थी. इसके बाद धरना का कोई औचित्य नहीं है. संघ अनुशासन तोड़ने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगा. धरना पर बैठने वाले सदस्यों को कार्यकारिणी समिति की बैठक से डीबार किया जायेगा. यह आचरण एडवोकेट एक्ट, मॉडल रूल व वाइलॉज के मिसकंडक्ट में आता है. उनकी सदस्यता सस्पेंड करने के लिए स्टेट बार काउंसिल को लिखा जायेगा. अधिवक्ता संघ तत्काल उन्हें शो कॉज देगा.

Next Article

Exit mobile version