शक्तिपुंज एक्सप्रेस में महिला से छेड़खानी में तीन जेल गये
धनबाद: धनबाद जीआरपी ने गुरुवार की रात शक्तिपुंज एक्सप्रेस से तीन युवकों को छेड़खानी के आरोप में पकड़ा. उन्हें शुक्रवार को जेल भेज दिया गया. तीनों के खिलाफ आसनसोल में रहने वाली महिला ने ट्रेन में छेड़खानी की शिकायत की थी. महिला ने जीआरपी को बताया कि वह डालटेनगंज से डाउन शक्तिपुंज एक्सप्रेस की स्लीपर […]
धनबाद: धनबाद जीआरपी ने गुरुवार की रात शक्तिपुंज एक्सप्रेस से तीन युवकों को छेड़खानी के आरोप में पकड़ा. उन्हें शुक्रवार को जेल भेज दिया गया. तीनों के खिलाफ आसनसोल में रहने वाली महिला ने ट्रेन में छेड़खानी की शिकायत की थी. महिला ने जीआरपी को बताया कि वह डालटेनगंज से डाउन शक्तिपुंज एक्सप्रेस की स्लीपर बोगी में अपने परिजनों के साथ आ रही थी.
उनके बगल में डालटेनगंज निवासी आनंद कुमार चंद्रवंशी, फिरदोस आलम व चास निवासी प्रकाश कुमार शर्मा का बर्थ था. ये तीनों रात में अपने बर्थ के सामने की लाइट जला कर मोबाइल चला रहे थे. महिलाओं ने उन्हें लाइट बंद करने और मोबाइल नहीं चलाने को कहा तो इस पर वे लोग बहस करने लगे. इस दौरान महिला के साथ छेड़खानी भी शुरू कर दी. महिलाओं के शोर मचाने पर उसी बोगी में सफर कर रहे उनके परिजन पहुंचे और तीनों को पकड़ लिया. इस दौरान ट्रेन धनबाद स्टेशन पहुंच गयी और तीनों को प्लेटफॉर्म पर उतारकर उनकी पिटाई की गयी. इसकी सूचना पाकर धनबाद जीआरपी तीनों को पकड़ कर थाना ले आयी.