Advertisement
कोयलाकर्मियों के लिए जेबीसीसीआइ-10 गठित
धनबाद: कोल इंडिया लिमिटेड के करीब पौने चार लाख कर्मियों के वेतन व अन्य सुविधा तय करने के लिए ज्वाइंट बाइपरटाइट कमेटी ऑफ कोल इंडस्ट्रीज (जेबीसीसीआइ)-10 का गठन कर दिया गया है. कोयला उद्योग के राष्ट्रीयकरण के बाद पहली बार कोयला मजदूरों के वेतन समझौता के लिए गठित होने वाले जेबीसीसीआइ में इंटक का कोई […]
धनबाद: कोल इंडिया लिमिटेड के करीब पौने चार लाख कर्मियों के वेतन व अन्य सुविधा तय करने के लिए ज्वाइंट बाइपरटाइट कमेटी ऑफ कोल इंडस्ट्रीज (जेबीसीसीआइ)-10 का गठन कर दिया गया है. कोयला उद्योग के राष्ट्रीयकरण के बाद पहली बार कोयला मजदूरों के वेतन समझौता के लिए गठित होने वाले जेबीसीसीआइ में इंटक का कोई प्रतिनिधि शामिल नहीं होगा. कोल इंडिया के डीपी आर मोहन दास ने शुक्रवार को बिना इंटक के जेबीसीसीआइ-10 के गठन संबंधी अधिसूचना जारी कर दी है. इसके मुताबिक प्रबंधन की ओर से 14 और चार यूनियनों की ओर से 14 सदस्य और 14 वैकल्पिक सदस्य शामिल हैं. तृप्ति पराग साव महाप्रबंधक (कार्मिक) कोल इंडिया संयोजक होंगी. दसवें जेबीसीसीआइ की पहली बैठक जयपुर में दिसंबर के पहले सप्ताह में (6-7 दिसंबर को) होने की संभावना है.
यहां बता दें कि कोल इंडिया के कर्मियों के वेतन और अन्य सुविधाएं हर पांच साल में मजदूर यूनियन प्रतिनिधियों और कोल इंडिया के अधिकारियों की बैठक में तय होती है. नौवें वेतन समझौता की अवधि 30 मई, 2016 को समाप्त हो चुकी है और 1 जुलाई, 2016 से 10वें वेतन समझौता की अवधि शुरू हो गयी है.
10वें वेतन समझौता को लेकर शुरू में कोल सेक्टर में मान्यताप्राप्त पांचों मजदूर संगठन क्रमश: इंटक, एटक, एचएमएस, बीएमएस व सीटू एक थे. बाद में इंटक के अंदरूनी विवाद के कारण कोल इंडिया प्रबंधन को मजबूरन जेबीसीसीआइ गठन की अधिसूचना से इंटक को अलग करना पड़ा. फिलहाल इंटक रेड्डी व राजेंद्र गुट तथा इंटक ददई गुट का मामला दिल्ली उच्च न्यायालय में विचाराधीन है. आगामी 20 जनवरी, 2017 को इसकी अगली सुनवाई होनी है. इसलिए माननीय न्यायालय के आदेश का सम्मान करते हुए कोल इंडिया प्रबंधन ने बिना इंटक के जेबीसीसीआइ गठन की अधिसूचना जारी कर दी.
मजदूर प्रतिनिधि (सदस्य)
डाॅ बीके राय, प्रदीप कुमार दत्त, बीके राय, वाइएन सिंह (बीएमएस), नत्थूलाल पांडेय, संजीव सिंह, राजेंद्रो प्रसाद सिंघा, उमाशंकर सिंह (एचएमएस), रमेंद्र कुमार, सीतारमैया वी, आरसी सिंह (एटक), डीडी रामनंदन, वंशगोपाल चौधरी, एम नरसिंहा राव (सीटू).
मजदूर प्रतिनिधि (वैकल्पिक सदस्य)
बिंदेश्वरी प्रसाद, ए श्रीनिवास राव, लत्ती जगमोहन, लक्ष्मण चंद्रा (बीएमएस), रियाज अहमद, राजेश कुमार सिंह, राघवन रघुनंदन, शिवकांत पांडेय (एचएमएस), लखनलाल महतो, अशोक कुमार दुबे, हरिद्वार सिंह (एटक), मानस चटर्जी, एसएच बेग, जेएस सोढ़ी (सीटू).
प्रबंधन की ओर से
कोल इंडिया चेयरमैन, निदेशक कार्मिक कोल इंडिया (सदस्य सचिव), निदेशक वित्त (कोल इंडिया), निदेशक तकनीकी कोल इंडिया, सीएमडी सीसीएल व बीसीसीएल, डब्ल्यूसीएल, एसइसीएल, एमसीएल, एनसीएल, निदेशक कार्मिक एनसीएल व इसीएल, निदेशक पीएंडए एससीसीएल.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement