वाइ-फाइ से लैस हुआ धनबाद रेलवे स्टेशन

स्टेशन पर लगी वाइ-फाइ की बड़ी बड़ी होर्डिंग 22 को होगा विधिवत उद्घाटन धनबाद : धनबाद रेलवे प्रशासन ने धनबाद स्टेशन में वाइ-फाइ सुविधा का ट्रायल शनिवार से शुरू कर दिया. इसके अब पैसेंजर इसका भरपूर लाभ ले पायेंगे. बिना खर्च किये अपने मोबाइल से इंटरनेट का इस्तेमाल कर पायेंगे. इसके लिए पैसेंजर को अपना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 20, 2016 4:49 AM

स्टेशन पर लगी वाइ-फाइ की बड़ी बड़ी होर्डिंग

22 को होगा विधिवत उद्घाटन
धनबाद : धनबाद रेलवे प्रशासन ने धनबाद स्टेशन में वाइ-फाइ सुविधा का ट्रायल शनिवार से शुरू कर दिया. इसके अब पैसेंजर इसका भरपूर लाभ ले पायेंगे. बिना खर्च किये अपने मोबाइल से इंटरनेट का इस्तेमाल कर पायेंगे. इसके लिए पैसेंजर को अपना स्मार्टफोन वाइ-फाइ से कनेक्ट कर इंटरनेट सर्फिंग शुरू करना होगा. यह सुविधा प्रत्येक दिन 30 मिनट तक ही मिलेगी. इतने समय में अनलिमिटेड सेवाएं उपलब्ध होंगी. 22 नवंबर को वाइ-फाइ का विधिवत उद्घाटन किया जायेगा.
ऐसे मिलेगी सुविधा : वाइ-फाइ कनेक्टिविटी के लिए यात्रियों को स्मार्ट फोन के वाई-फाई को ऑन करना होगा, ऑन करते ही मोबाइल पर ‘रेल वायर’ नेटवर्क शो करेगा, क्लिक करते ही पासवर्ड का ऑप्शन आयेगा, जिसके लिए मोबाइल नंबर टाइप करना होगा. मोबाइल नंबर रजिस्टर करने के बाद गेट पासवर्ड पर क्लिक करना होगा, उसके बाद मोबाइल पर पासवर्ड का मैसेज आ जायेगा. पासवर्ड के बाद मोबाइल वाइ-फाइ से कनेक्ट हो जायेगा.

Next Article

Exit mobile version