राजकमल में बाल विज्ञानियों का महाकुंभ शुरू

धनबाद. राज कमल सरस्वती विद्या मंदिर में बाल विज्ञानियों का महाकुंभ शुरू हो गया है. देश के विभिन्न कोने से जुटे बाल वैज्ञानिक अगले चार दिनों तक अपनी सोच को मॉडल के जरिये प्रदर्शित करेंगे. विद्या भारती के तत्वावधान में राज कमल सरस्वती विद्या मंदिर धनबाद में शनिवार को चार दिवसीय ज्ञान–विज्ञान मेला शुरू हुआ. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 20, 2016 8:22 AM
धनबाद. राज कमल सरस्वती विद्या मंदिर में बाल विज्ञानियों का महाकुंभ शुरू हो गया है. देश के विभिन्न कोने से जुटे बाल वैज्ञानिक अगले चार दिनों तक अपनी सोच को मॉडल के जरिये प्रदर्शित करेंगे. विद्या भारती के तत्वावधान में राज कमल सरस्वती विद्या मंदिर धनबाद में शनिवार को चार दिवसीय ज्ञान–विज्ञान मेला शुरू हुआ. हालांकि, मेला का औपचारिक उद्घाटन रविवार को मुख्यमंत्री रघुवर दास करेंगे. आयोजकों के अनुसार हर वर्ष होने वाले विज्ञान मेला में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले बाल वैज्ञानिकों को सम्मानित किया जाता है.
पूरे देश से जुटे बाल वैज्ञानिक : विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान द्वारा देश को 11 क्षेत्रें में बांटा गया है. सभी क्षेत्रों से प्रतिभागी मेला में आये हैं. आज प्रतिभागियों का निबंधन हुआ. विज्ञान मेला में विज्ञान प्रदर्शनी, विज्ञान प्रश्न मंच, विज्ञान प्रश्न मंच, विज्ञानात्मक प्रयोग एवं आचार्य पत्र प्रस्तुति से संबंधित प्रतियोगिताएं होंगी. क्लास फोर से ले कर प्लस टू तक के बच्चे इस मेला में अपनी प्रतिभा दर्शायेंगे.
एक सौ मिनट रुकेंगे सीएम : सीएम रघुवर दास रविवार को राजकमल स्कूल में एक सौ मिनट तक ठहरेंगे. सीएम 20 नवंबर को पूर्वाह्न नौ बजे रांची से प्रस्थान करेंगे. 9.40 बजे बरवाअड्डा हवाई अड्डा पहुंचेंगे. एयरपोर्ट से सीधे राज कमल स्कूल धनसार जायेंगे. 10.20 बजे राज कमल स्कूल पहुंचेंगे. यहां ज्ञान -विज्ञान मेला का उद्घाटन करेंगे. एक घंटे 40 मिनट तक स्कूल में रुकेंगे. सीएम के दौरे को लेकर उपायुक्त ए दोड्डे ने वरीय प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. पुलिस लाइन में ज्वाइंट ब्रीफिंग भी हुई. दंडाधिकारियों एवं पुलिस अधिकारियों को सीएम की सुरक्षा को ले कर कई निर्देश दिये गये. बैठक में एसएसपी मनोज रतन चोथे, सिटी एसपी अंशुमान कुमार के अलावा सभी डीएसपी व शहर के सभी थाना प्रभारी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version