हजारों परीक्षाार्थियों के आगमन से सड़क जाम

शाम को शहर के अधिकांश चौक-चौराहों पर रेंगती रही गाड़ियां शाम सात बजे के बाद स्थिति सामान्य हुई धनबाद : जाम, जाम और जाम. रविवार को छुट्टी होने के बावजूद शहर के अधिकांश प्रमुख चौक-चौराहे जाम थे. वाहन रेंग रहे थे. पुलिस लाचार व बेबस थी. इससे संडे इवनिंग एंज्वाय करने निकले लोग परेशान हो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 21, 2016 5:35 AM

शाम को शहर के अधिकांश चौक-चौराहों पर रेंगती रही गाड़ियां

शाम सात बजे के बाद स्थिति सामान्य हुई
धनबाद : जाम, जाम और जाम. रविवार को छुट्टी होने के बावजूद शहर के अधिकांश प्रमुख चौक-चौराहे जाम थे. वाहन रेंग रहे थे. पुलिस लाचार व बेबस थी. इससे संडे इवनिंग एंज्वाय करने निकले लोग परेशान हो गये. आज शाम जीटेट परीक्षा संपन्न होते ही शहर के सिटी सेंटर से बरटांड़, रणधीर वर्मा चौक,
सरायढेला पेट्रोल पंप से स्टील गेट तक वाहनों की लंबी कतार लग गयी. टेट परीक्षा में शामिल होने राज्य के कई जिलों से परीक्षार्थी बड़ी संख्या में वाहनों से आये थे. परीक्षा खत्म होते ही वाहनों से अपने शहर लौटने के लिए लोगों में आपा-धापी मच गयी. रविवार होने के कारण सेकेंड हाफ में ट्रैफिक पुलिस की भी कम प्रतिनियुक्ति थी. पुलिस को भी यह अंदेशा नहीं था कि इतनी ज्यादा वाहनें धनबाद पहुंच गयी है. जब शहर के चौक-चौराहे जाम होने लगा तो पुलिस महकमा रेस हुआ. लोकल थाना से पेट्रोलिंग पार्टी को जाम साफ कराने के लिए लगाया गया.
हांफती रही पुलिस : शाम पांच से सात बजे तक जाम से लोग परेशान रहे. पुलिस भी हांफती रही. संडे होने के कारण शाम में स्थानीय लोग भी बाजार, सिनेमा देखने जाने के लिए काफी संख्या में गाड़ी से निकल गये थे. शाम सात बजे के बाद थोड़ी राहत मिली.

Next Article

Exit mobile version