कई ट्रेनों के मार्ग बदले
धनबाद : कानपुर के निकट पटना-इंदौर एक्सप्रेस के दुर्घटना होने के बाद धनबाद से गुजरने वाली कई ट्रेनें को रि शिड्यूल कर दिया गया है तो कुछ ट्रेनों का रूट बदला गया है. 02396 आनंद विहार-धनबाद स्पेशल ट्रेन 3.40 घंटा लेट 23.00 बजे, 12250 आनंद विहार-हावड़ा युवा एक्सप्रेस 1.55 घंटा लेट 21.45 बजे, 12308 जोधपुर-हावड़ा […]
धनबाद : कानपुर के निकट पटना-इंदौर एक्सप्रेस के दुर्घटना होने के बाद धनबाद से गुजरने वाली कई ट्रेनें को रि शिड्यूल कर दिया गया है तो कुछ ट्रेनों का रूट बदला गया है. 02396 आनंद विहार-धनबाद स्पेशल ट्रेन 3.40 घंटा लेट 23.00 बजे, 12250 आनंद विहार-हावड़ा युवा एक्सप्रेस 1.55 घंटा लेट 21.45 बजे, 12308 जोधपुर-हावड़ा 2 घंटा लेट 22.30 बजे, 12380 अमृतसर-हावड़ा एक्सप्रेस 3.35 घंटा लेट 14.30 बजे व 18606 जयनगर-रांची एक्सप्रेस 4 घंटा लेट 23.50 बजे खोला गया, जबकि नयी दिल्ली से पुरी जाने वाली 22412 नीलांचल एक्सप्रेस कानपुर नहीं जा कर लखनऊ के रास्ते चलेगी.