सिटी स्कैन मशीन घोटाला का मामला
धनबाद : एक करोड़ 63 लाख की सिटी स्कैन मशीन खरीदारी घोटाला की जांच कर रही एसीबी (एंटी करप्शन ब्यूरो) की टीम सोमवार को फिर पीएमसीएच पहुंची. अनुसंधानकर्ता इंस्पेक्टर सुभाष ने पीएमसीएच अधीक्षक से मिलकर खरीदारी संबंधी साक्ष्य की जानकारी ली. मामले में तत्कालीन पीएमसीएच अधीक्षक एससी दास के अलावा जयराम सिंह,योगेंद्र दास, सिटी स्कैन आपूर्ति का ठेका लेने वाली कंपनी व आपूर्ति करने वाली कंपनी के अधिकारी नामजद हैं.
एसीबी ने घोटाला की जांच के बाद दो माह पहले ही मामले में केस दर्ज किया है. आरोप है कि सिटी स्कैन की खरीदारी दोगुनी दर पर की गयी. मशीन दो माह भी नहीं चली और खराब पड़ गयी. मशीन आपूर्ति करने वाली कंपनी से एएमसी भी नहीं कराया गया. जिस कंपनी को आपूर्ति का ठेका मिला था उसने किसी दूसरी कंपनी को अधिकृत कर मशीन पीएमसीएच में उपलब्ध करायी. पीएमसीएच ने दूसरी कंपनी से आपूर्ति की गयी मशीन स्वीकार कर ली. टेंडर व मशीन लगवाने में नियमों की अनदेखी हुई और सरकारी राशि की बंदरबांट हुई. मामले की शिकायत स्वास्थ्य विभाग व हाइकोर्ट तक पहुंची थी. सरकार ने मामले की जांच अंतत: एसीबी को सौंप दी.
