सीएनटी में संशोधन के खिलाफ है आजसू

धनबाद : आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ने कहा है कि सीएनटी एक्ट में संशोधन को ले कर पार्टी के अंदर कोई मतभेद नहीं है. पूरी पार्टी इस संशोधन के खिलाफ है. अगले माह झारखंड आंदोलन के पुरोधा बिनोद बिहारी महतो की 25 वीं पुण्य तिथि पर कोई बड़ा निर्णय हो सकता है. सोमवार को यहां […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 22, 2016 7:22 AM

धनबाद : आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ने कहा है कि सीएनटी एक्ट में संशोधन को ले कर पार्टी के अंदर कोई मतभेद नहीं है. पूरी पार्टी इस संशोधन के खिलाफ है. अगले माह झारखंड आंदोलन के पुरोधा बिनोद बिहारी महतो की 25 वीं पुण्य तिथि पर कोई बड़ा निर्णय हो सकता है. सोमवार को यहां पत्रकारों से बातचीत में महतो ने कहा कि आजसू ही एकलौती पार्टी है जिसने सीएनटी पर लिखित व मौखिक रूप से अपना स्टैंड क्लियर किया है.

क्या पार्टी के विधायक इस मुद्दे पर आपसे सहमत नहीं हैं के जवाब में कहा कि पूरी आजसू एकजुट है. एनडीए विधायक दल की बैठक में भी पार्टी ने अपना स्टैंड स्पष्ट किया है. आजसू इस मुद्दे पर सरकार के साथ नहीं है. क्योंकि यह प्रस्ताव जन विरोधी है. किसी भी संगठन या राजनीतिक दल ने आज तक इस मुद्दे पर संशोधन के लिए आंदोलन नहीं किया. ऐसे में सरकार ने इस तरह का निर्णय क्यों लिया.

18 को बलियापुर में होगा महाजुटान : आजसू सुप्रीमो ने कहा कि 18 दिसंबर को बिनोद बिहारी महतो की 25वीं पुण्यतिथि पर बलियापुर में बिनोद जन पंचायत का आयोजन होगा. महापंचायत में कोई बड़ा निर्णय हो सकता है. नोटबंदी के सवाल पर कहा कि इसका सही जवाब कतार में खड़े लोग दे सकते हैं. वैसे सरकार का यह निर्णय साहसिक है. इस दौरान विधायक राज किशोर महतो, आजसू के महासचिव संतोष महतो, जिलाध्यक्ष मंटू महतो भी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version