भारत के मंगलयान कार्यक्रम से पूरा विश्व अचंभित : द्रौपदी मूर्मू

धनबाद :धनबाद के राजकमल सरस्वती विद्या मंदिर के तीन दिवसीय अखिल भारतीय ज्ञान विज्ञान मेला के समापन समारोह में झारखंड की गर्वनर द्रौपदी मुरमू मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचीं. धनबाद पहुंचने पर उन्हें बरअड्डा हवाई अड्डे पर गार्ड और ऑफ ऑनर दिया गया. विद्यालय पहुंचने पर छात्र-छात्ताओं ने उनका स्वागत किया. इस अवसर पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 22, 2016 3:52 PM

धनबाद :धनबाद के राजकमल सरस्वती विद्या मंदिर के तीन दिवसीय अखिल भारतीय ज्ञान विज्ञान मेला के समापन समारोह में झारखंड की गर्वनर द्रौपदी मुरमू मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचीं. धनबाद पहुंचने पर उन्हें बरअड्डा हवाई अड्डे पर गार्ड और ऑफ ऑनर दिया गया.

विद्यालय पहुंचने पर छात्र-छात्ताओं ने उनका स्वागत किया. इस अवसर पर राज्यपाल द्रौपदी मुरमू ने कहा कि इस तरह के आयोजन और सम्मलेन में जाती हूँ तो विद्यालय में प्रवेश के दौरान ऐसा लगता है कि मैं देव मंदिर में हूं, जहां बच्चों को पूजा जाता है. इस तरह के मंदिर बच्चों का शारीरिक ही नहीं मानसिक विकास भी करते हैं. भारत ऋषि -मुनियों की भूमि है. वैज्ञानिकों ने समाज के विकास के लिए बहुत कुछ किया है.

आज सारा विश्व भारत को देख रहा है. सभी देश तकनीक के लिहाज से आगे बढ़े हैं, भारत के मंगलयान कार्यक्रम से पूरा विश्व अचंभित है.भारत ने सबसे कम खर्चे में मंगलयान भेजा है. विश्व के सारे वैज्ञानिक भारत के इस प्रयास की सराहना कर रहे हैं. विज्ञान मेले से बच्चों का विकास होता है. उन्होंने कहा कि विज्ञान व तकनीक से समाज की बहुत परेशानियां दूर हो जाती है.

Next Article

Exit mobile version