बैंकों ने बांटे 225 व जमा किये 1800 करोड़

धनबाद: बैंक ऑफ इंडिया के कुछ ब्रांचों में कैश विलंब से पहुंचने के कारण ग्राहकों को काफी इंतजार करना पड़ा. 13 दिनों में बैंकों ने (सभी बैंक मिला कर) लगभग 225 करोड़ की करेंसी बांटी है, जबकि हजार व पांच सौ के लगभग 1800 करोड़ रुपया बैंकों में जमा हुए हैं. बैंक सूत्रों की मानें […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 23, 2016 7:53 AM
धनबाद: बैंक ऑफ इंडिया के कुछ ब्रांचों में कैश विलंब से पहुंचने के कारण ग्राहकों को काफी इंतजार करना पड़ा. 13 दिनों में बैंकों ने (सभी बैंक मिला कर) लगभग 225 करोड़ की करेंसी बांटी है, जबकि हजार व पांच सौ के लगभग 1800 करोड़ रुपया बैंकों में जमा हुए हैं. बैंक सूत्रों की मानें तो डिपॉजिट के अनुसार बैंकों से करेंसी कम निकली है.

आरबीआइ ने 180 करोड़ की करेंसी भेजी है. गुरुवार से बैंकों में करेंसी की कमी नहीं होगी. लगभग नौ करोड़ का पांच सौ की करेंसी भी आयी है. ब्रांचों के अलावा एटीएम में भी फीड किया जायेगा.

ग्रामीण क्षेत्र के ब्रांचों में खूब एक्सचेंज हुए पुराने नोट
ग्रामीण क्षेत्र के ब्रांचों की खूब चांदी रही. चार-पांच दिनों तक हजार व पांच सौ के खूब नोट एक्सचेंज हुए. ग्रामीणों ने कमीशन पर खूब नोट एक्सचेंज कराया. बैंक सूत्रों की मानें तो शहर से अधिक ग्रामीण क्षेत्र के ब्रांचों में पांच सौ व हजार के नोट बदले गये. शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों की रिपोर्ट को मिलान की गयी तो अधिकारियों के होश उड़ गये. ग्रामीण क्षेत्र के ब्रांच मैनेजरों से पूछताछ भी की गयी. नोट एक्सचेंज पर स्याही लगाने की प्रक्रिया के बाद ग्रामीण क्षेत्रों की स्थिति में सुधार हुआ.

Next Article

Exit mobile version