घाटा को शून्य करे एरिया प्रबंधन : प्रभारी सीएमडी

धनबाद : लॉश में शून्य करे एरिया प्रबंधन अन्यथा कार्रवाई के लिए तैयार रहे. उक्त बातें बीसीसीएल के प्रभारी सीएमडी गोपाल सिंह ने कही. वह मंगलवार को कोयला भवन स्थित सभागार में कंपनी के अधिकारियों के साथ रिव्यू मीटिंग कर रहे थे. उन्होंने कहा कि लक्ष्य के अनुरूप काम करे अधिकारी. उत्पादन के साथ-साथ डिस्पैच […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 23, 2016 7:53 AM
धनबाद : लॉश में शून्य करे एरिया प्रबंधन अन्यथा कार्रवाई के लिए तैयार रहे. उक्त बातें बीसीसीएल के प्रभारी सीएमडी गोपाल सिंह ने कही. वह मंगलवार को कोयला भवन स्थित सभागार में कंपनी के अधिकारियों के साथ रिव्यू मीटिंग कर रहे थे.

उन्होंने कहा कि लक्ष्य के अनुरूप काम करे अधिकारी. उत्पादन के साथ-साथ डिस्पैच में भी तेजी लायें. एरिया प्रबंधन एक तारीख तक कोलियरी के स्टॉक को शून्य करे. श्री सिंह ने कहा कि वित्तीय वर्ष में कंपनी को 40 मिलियन टन कोयला उत्पादन करना है, जबकि 45 मिलियन टन डिस्पैच करना है. बैठक में निदेशक (कार्मिक) विनय कुमार पंडा, निर्देश (वित्त) केएस राजशेखर, निदेशक तकनीकी (योजना व परियोजना) देवल गंगोपाध्याय के अवाले मुख्यालय के मुख्य महाप्रबंधक व एरिया के महाप्रबंधक व विभागाध्यक्ष उपस्थित थे.

आउटसोर्सिंग के भरोसे न रहे एरिया प्रबंधक
सीएमडी श्री सिंह ने कहा कि एरिया प्रबंधन आउटसोर्सिंग के उत्पादन के भरोसे न रहे. विभागीय उत्पादन पर जोर दे. कहा कि जिस एरिया में पैन पावर ज्यादा है, वहां के एरिया प्रबंधन उसे सरप्लस दिखाये, ताकि उसका इस्तेमाल किया जा सकते.
एनआइटी से डेविएशन नहीं
सीएमडी श्री सिंह ने कहा कि एनआइटी से कोई डेविएशन नहीं किया जायेगा. इसके लिए उन्होंने एरिया प्रबंधन को एनआइटी से डेविएशन का कोई प्रपोजल नहीं बनाये के निर्देश है.

Next Article

Exit mobile version