धनबाद में हटायी गयी आंगनबाड़ी सेविका ने डीसी के सामने पी जहर
धनबाद : डीसी ऑफिस में हटाया गयी आंगनबाड़ी सेविका रुबी जोशी नेआज अपनी नस काट ली.साथ ही उन्होंने डीसी के समक्ष ही जहर पी ली. गंभीर स्थिति में उन्हें इलाज के लिए पीएमसीएच भेजा गया.उन्हें सांसद के खिलाफ मोबाइल पर असंसदीय बात करने के आरोप में हटाया गया था.जिलेके वरीय अधिकारी महिला का हाल जानने […]
धनबाद : डीसी ऑफिस में हटाया गयी आंगनबाड़ी सेविका रुबी जोशी नेआज अपनी नस काट ली.साथ ही उन्होंने डीसी के समक्ष ही जहर पी ली. गंभीर स्थिति में उन्हें इलाज के लिए पीएमसीएच भेजा गया.उन्हें सांसद के खिलाफ मोबाइल पर असंसदीय बात करने के आरोप में हटाया गया था.जिलेके वरीय अधिकारी महिला का हाल जानने पीएमसीएच पहुंचे.जहरपीने वालीमहिलारुबीजोशी का इलाज चल रहा है.