सिंफर के विज्ञानी डॉ संजय को नेशनल जियोसाइंस अवार्ड

धनबाद: सिंफर के प्रिंसिपल साइंटिस्ट डॉ संजय कुमार राय को नेशनल जियोसाइंस अवार्ड 2012 के लिए चयनित किया गया है. राष्ट्रीय स्तर का यह प्रतिष्ठित अवार्ड माइनिंग एवं जियो साइंस के क्षेत्र में बेहतर कार्य के लिए दिया जाता है. ... विज्ञान भवन नयी दिल्ली में 25 फरवरी को केंद्रीय खान मंत्री दिनेश पाटिल डॉ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 14, 2014 10:09 AM

धनबाद: सिंफर के प्रिंसिपल साइंटिस्ट डॉ संजय कुमार राय को नेशनल जियोसाइंस अवार्ड 2012 के लिए चयनित किया गया है. राष्ट्रीय स्तर का यह प्रतिष्ठित अवार्ड माइनिंग एवं जियो साइंस के क्षेत्र में बेहतर कार्य के लिए दिया जाता है.

विज्ञान भवन नयी दिल्ली में 25 फरवरी को केंद्रीय खान मंत्री दिनेश पाटिल डॉ संजय को अवार्ड व प्रमाण पत्र देंगे.

बेहतर प्रदर्शन के लिए 2002-03 में विटकर एनुवल अवार्ड तथा सीएसआइआर टेक्नोलॉजी अवार्ड फॉर फिजिकल साइंस -2012 से डॉ राय सम्मानित हो चुके हैं.