नर्सरी से कक्षा आठ तक चलेगा कॉमन सिलेबस
धनबाद: काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन्स (सीआइएससीइ) से संबद्ध स्कूलों में अगले सत्र 2016-17 से नर्सरी से कक्षा आठ तक का सिलेबस कॉमन हो जायेगा. यह बदलाव सीआइएससीइ की ओर से किया जा रहा है. अब तक बोर्ड सिर्फ नौवीं से 12 वीं कक्षा तक का सिलेबस ही जारी करता था. नर्सरी से […]
धनबाद: काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन्स (सीआइएससीइ) से संबद्ध स्कूलों में अगले सत्र 2016-17 से नर्सरी से कक्षा आठ तक का सिलेबस कॉमन हो जायेगा. यह बदलाव सीआइएससीइ की ओर से किया जा रहा है. अब तक बोर्ड सिर्फ नौवीं से 12 वीं कक्षा तक का सिलेबस ही जारी करता था. नर्सरी से आठवीं तक की पढ़ाई स्कूल अपने स्तर से करवाते थे.
पहली बार नर्सरी से आठवीं तक का सिलेबस तैयार किया गया है. अब स्कूलों को नर्सरी से बारहवीं तक का सिलेबस जारी होगा. हालांकि किताबें अब भी स्कूल अपने स्तर से तय कर सकेंगे. जिस प्रकाशक की किताबें निर्धारित सिलेबस कवर करती होंगी, स्कूल उन्हें ही पढ़ाने के लिए स्वतंत्र होंगे. सीबीएसइ में 11-12वीं में चलने वाली एनसीइआरटी की किताबें चलाने की मांग कई स्कूल कर चुके हैं, जिसे रिफ्रेंस बुक के तौर पर काउंसिल चलाने की छूट दे चुका है.
9-12 का कोर्स भी किया गया अपडेट
काउंसिल के स्टूडेंट्स को कोचिंग की जरूरत नहीं होगी. नीट एवं जेइइ को ध्यान में रखते हुए 9-12वीं कक्षा तक का सिलेबस भी अपडेट किया गया है. इन परीक्षाओं के काफी बिंदु सिलेबस में शामिल किये गये हैं, ताकि स्टूडेंट्स को अलग से कोचिंग की जरूरत न पड़े. यह व्यवस्था लागू कर दी गयी है.
स्टूडेंट्स को मिलेगा लाभ
काउंसिल ने नर्सरी से आठवीं कक्षा तक के लिए एक कॉमन सिलेबस तैयार किया है, जिसे सत्र 2016-17 से ही लागू कर दिया जायेगा. इसका लाभ हर स्टूडेंट्स को मिलेगा. अब तक यह व्यवस्था नौवीं-बारहवीं कक्षा तक ही थी.
विक्टर मिस्किट, निदेशक, डी-नोबिली स्कूल ग्रुप, धनबाद