एसएसएलएनटी कॉलेज: प्राचार्य व प्रोफेसर पर फेंकी स्याही
धनबाद: एनएसयूआइ, बिरसा छात्र मोरचा व झारखंड विकास छात्र मोरचा के छात्र नेता बुधवार की सुबह एसएसएलएनटी महिला कॉलेज गेट पर अपने उम्मीदवारों का नामांकन रद्द होने के विरोध में धरना पर बैठ गये. वे कॉलेज प्रबंधन पर पक्षपात का आरोप लगा कर नारेबाजी करने लगे. छात्राएं 75 प्रतिशत से कम उपस्थिति पर चुनाव लड़ने […]
धनबाद: एनएसयूआइ, बिरसा छात्र मोरचा व झारखंड विकास छात्र मोरचा के छात्र नेता बुधवार की सुबह एसएसएलएनटी महिला कॉलेज गेट पर अपने उम्मीदवारों का नामांकन रद्द होने के विरोध में धरना पर बैठ गये. वे कॉलेज प्रबंधन पर पक्षपात का आरोप लगा कर नारेबाजी करने लगे. छात्राएं 75 प्रतिशत से कम उपस्थिति पर चुनाव लड़ने की अनुमति देने के लिए बार-बार कॉलेज कैंपस में प्राचार्य के पास जाकर हंगामा कर रही थीं.
प्राचार्य डॉ दास ने उन्हें बताया कि चुनाव लिंगदोह कमेटी की अनुशंसा के अनुसार हो रहा है. वह कुछ नहीं कर सकते. इसी बीच छात्राएं प्रोफेसर इंचार्ज मीना श्रीवास्तव पर आपत्तिजनक टिप्पणी का आरोप लगा कर कैंपस में नारेबाजी करने लगी. छात्र नेता भी आक्रोश में आ गये. हल्ला-गुल्ला सुन कर प्राचार्य डॉ दास अपने चेंबर से बाहर निकले और उन लोगों से हंगामा करने का कारण पूछा. छात्राओं ने बताया कि प्रोफेसर इंचार्ज डॉ श्रीवास्तव ने हम लोगों पर आपत्तिजनक टिप्पणी की है. उन्हें माफी मांगनी होगी. प्राचार्य माफी मांगने को तैयार हो गये, लेकिन छात्राएं डॉ मीना श्रीवास्तव से लिखित माफी मंगवाने की बात पर अड़ गयीं. इस पूरे प्रकरण को देखते हुए प्राचार्य ने डॉ मीना श्रीवास्तव को कैंपस में बुलवाया और बातचीत होने लगी. तभी लॉ प्रथम वर्ष के छात्र सौरभ सुमन ने प्राचार्य डॉ एसकेएल दास, डॉ मीना श्रीवास्तव व अन्य प्रोफेसरों पर स्याही फेंक दी. वहां तैनात पुलिस ने छात्र को पकड़ लिया. कई छात्राआें के यूनिफॉर्म पर भी स्याही के छींटे पड़े. सौरभ एनएसयूआइ का समर्थक बताया जाता है.
भविष्य को देखते हुए छात्र पर नहीं की कार्रवाई : प्राचार्य डॉ दास ने बताया कि प्रोफेसर इंचार्ज डॉ श्रीवास्तव का कहना है कि उन्होंने कि कोई टिप्पणी नहीं की है. बैठक में निर्णय लिया गया कि यदि थाना में शिकायत की गयी तो छात्र के भविष्य पर बुरा प्रभाव पड़ेगा. माफी मांगने पर उसे छोड़ दिया गया.
विधायक के इशारे पर नामांकन रद्द : युवा कांग्रेस अध्यक्ष व एसएसयूआइ के जिला अध्यक्ष कुमार गौरव ने कहा कि विधायक राज सिन्हा के इशारे पर एनएसयूआइ के प्रत्याशी को चिह्नित कर नामांकन रद्द कराया जा रहा है. मौके पर योगेंद्र सिंह योगी, शमशेर आलम, अभिजीत राज, मनोज यादव, वीरेंद्र गुप्ता, वसीम हाशमी आदि उपस्थित थे.