एशियन जालान में आये सुपर स्पेशियेलिटी डॉक्टर, विश्वस्तरीय सेवा देने की तैयारी

धनबाद. एशियन द्वारिका दास जालान सुपर स्पेशियेलिटी अस्पताल में एक दर्जन चिकित्सकों ने योगदान शुरू कर दिया है. इसमें सुपर स्पेशियेलिटी चिकित्सक भी आये हैं. अस्पताल की कोशिश है कि विश्वस्तरीय सेवा वाजिब दर में धनबाद व आसपास को लोगों को मिले. उक्त बातें अस्पताल के इंचार्ज डॉ जावेद ने प्रेस वार्ता में बुधवार को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 24, 2016 8:36 AM
धनबाद. एशियन द्वारिका दास जालान सुपर स्पेशियेलिटी अस्पताल में एक दर्जन चिकित्सकों ने योगदान शुरू कर दिया है. इसमें सुपर स्पेशियेलिटी चिकित्सक भी आये हैं. अस्पताल की कोशिश है कि विश्वस्तरीय सेवा वाजिब दर में धनबाद व आसपास को लोगों को मिले. उक्त बातें अस्पताल के इंचार्ज डॉ जावेद ने प्रेस वार्ता में बुधवार को कही. उन्होंने कहा कि 14 जनवरी से यहां हृदय, किडनी, गैस्ट्रो, न्यूरो सहित अन्य जटिल बीमारियों का इलाज हो पायेगा.

फिलहाल लैप्रोस्कॉपिक सर्जन डॉ संतोष, ह्दय के लिए डॉ उदय शंकर अस्पताल आ गये हैं. अपेंडिस, हर्निया, पीत की पथरी का ऑपरेशन, सीजेरियन अन्य सामान्य ऑपरेशन के लिए मात्र 20 हजार रुपये लिये जा रहे हैं. वहीं नॉर्मल डिलिवरी के लिए पांच हजार रुपये लिये जा रहे हैं. 20 दिसंबर तक इसी दर से ऑपरेशन किये जायेंगे. बाद में इसे बढ़ाया जा सकता है. मौके पर मार्केटिंग के राजीव रंजन भी मौजूद थे.
जिन डॉक्टरों ने ज्वाइन किया
प्रसिद्ध स्त्री व प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ एनएम दास ने एशियन ज्वाइन किया है. इसके साथ डॉ जीनत परवीन (गायनी), डॉ संतोष कुमार (लैप्रोस्कॉपिक सर्जरी), डॉ नासिर इ निजामी (लैप्रोस्कॉपिक सर्जरी, डाॅ उदय शंकर(नॉनिनवैसिव कार्डियोलॉजी), डॉ विजय कुमार (पीडिया), डॉ डीके अग्रवाल (ऑर्थो), डॉ रेखा (नेत्र रोग), डॉ इंदर कुमार (मेडिसीन), डॉ दीपक कुमार झा (फिजियो), डॉ एमआर नून (आइसीयू), डॉ इशानी रॉय (डेंटल) शामिल हैं.

Next Article

Exit mobile version