जोड़ाफाटक व वासेपुर में नाबालिग से दुष्कर्म

धनबाद. जोड़ाफाटक व वासेपुर में नाबालिग से दुष्कर्म किये जाने का समाचार प्राप्त हुआ है. बैंकमोड़ पुलिस ने जोड़ाफाटक में नाबालिग के साथ यौन उत्पीड़न करने वाले आरोपी साठ वर्षीय राजमिस्त्री रामाधीर वर्मा को गिरफ्तार कर लिया है. रामधीर भूली ए ब्लॉक में रहता है. पीड़िता परिजनों के साथ आधी देर रात तक बैंकमोड़ थाना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 24, 2016 8:38 AM
धनबाद. जोड़ाफाटक व वासेपुर में नाबालिग से दुष्कर्म किये जाने का समाचार प्राप्त हुआ है. बैंकमोड़ पुलिस ने जोड़ाफाटक में नाबालिग के साथ यौन उत्पीड़न करने वाले आरोपी साठ वर्षीय राजमिस्त्री रामाधीर वर्मा को गिरफ्तार कर लिया है. रामधीर भूली ए ब्लॉक में रहता है. पीड़िता परिजनों के साथ आधी देर रात तक बैंकमोड़ थाना में जमी हुई थी. दूसरे प्राथमिकी में वासेपुर कुरैशी मुहल्ला के नेयाज कुरैशी को नामजद किया गया है.

आरोप है कि वासेपुर कुरैशी मुहल्ला की रहने वाली 14 वर्षीया किशोरी को गली में ले जाकर पड़ोसी नेयाज कुरैशी ने मंगलवार को दुष्कर्म किया. फिर पीड़िता को बात लीक करने पर जान से मारने की धमकी दी. पीड़िता अपनी मौसी के यहां रहती है और चूड़ी कढ़ाई का काम करती है. मंगलवार को पीड़िता काम पर नहीं गयी.

मौसी ने बुधवार को काम पर जाने को कहा तो बीमार होने व शरीर में दर्द होने की बात कही. मौसी की पूछताछ करने पर पीड़िता ने असहनीय आंतरिक तकलीफ बतायी. मौसी ने पीड़िता को लेकर डॉक्टर के पास गयी. महिला डॉक्टर ने जांच के बाद परिजनों को बताया कि नाबलिग के साथ दुष्कर्म हुआ है. पीड़िता आरोपी का नाम नेयाज बता रोने लगी. पीड़ित के परिजनों ने आरोपी के घर जाकर उसके माता-पिता से शिकायत की तो आरोपी पक्ष भिड़ गया. अंतत: पीड़ित पक्ष देर रात मामले की शिकायत लेकर बैंक मोड़ थाना पहुंचे. जोड़ाफाटक निवासी नाबालिग अपने नाना-नानी के यहां रहती है. राजमिस्त्री रामधीर नाबलिग के दादा का दोस्त है. झांसा देकर पांच माह से दुष्कर्म कर रहा था. पीड़ता गर्भवती हो गयी है.

बच्ची से दुष्कर्म का प्रयास, आरोपी की पिटाई : पुटकी. केंदुआडीह थाना क्षेत्र में बुधवार की शाम एक बच्ची (पांच वर्ष) के साथ दुष्कर्म के प्रयास का मामला प्रकाश में आया है. सूचना पाकर जुटे ग्रामीणों ने आरोपी की जमकर पिटाई की और उसे केंदुआडीह पुलिस के हवाले कर दिया. केंदुआडीह एक नंबर निवासी पीड़िता की मां ने थाना में लिखित शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है.
शिकायत में कहा कि बुधवार की शाम करीब सवा छह बजे उसकी बेटी शौच के लिए घर से बाहर गयी थी, तभी केंदुआडीह पांच नंबर ग्वाला पट्टी निवासी रिक्शा चालक ने उसकी बेटी का मुंह दबा कर उसे घर के पीछे की ओर ले जाकर दुष्कर्म का प्रयास करने लगा. बच्ची के चिल्लाने की आवाज सुन वह दौड़ कर गयी. शोर सुन ग्रामीण भी जुट गये. इसके बाद ग्रामीणों की मदद से उसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया गया. इस संबंध में केंदुआडीह थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर नहना टोपनो ने कहा कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. मामले की जांच की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version