सीएमओएआइ की वर्तमान कमेटी अवैध : संजय सिंह
धनबाद: कोल माइंस ऑफिसर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (सीएमओएआइ) की वर्तमान कमेटी पूरी तरह अवैध है.उसकी समयावधि सितंबर 2015 में ही समाप्त हो गयी है, बावजूद कमेटी के सदस्य वैध पदाधिकारी के तरह काम कर रहे हैं. भवानी बंदोपाध्याय बीसीसीएल शाखा की अवैध कमेटी के महासचिव हैं. उक्त बातें गुरुवार को बीसीसीएल के वरीय प्रबंधक संजय […]
धनबाद: कोल माइंस ऑफिसर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (सीएमओएआइ) की वर्तमान कमेटी पूरी तरह अवैध है.उसकी समयावधि सितंबर 2015 में ही समाप्त हो गयी है, बावजूद कमेटी के सदस्य वैध पदाधिकारी के तरह काम कर रहे हैं. भवानी बंदोपाध्याय बीसीसीएल शाखा की अवैध कमेटी के महासचिव हैं. उक्त बातें गुरुवार को बीसीसीएल के वरीय प्रबंधक संजय सिंह (कोयला भवन) ने कही. कहा कि सीएमओएआइ (एपेक्स) के महासचिव पीके सिंह चुनाव कराने को लेकर नोटिस तक दे चुके हैं, बावजूद वर्तमान कमेटी के पदाधिकारी चुनाव कराने के बजाय अपना टाइम पास कर रहे हैं.
कहा कि एरिया से लेकर मुख्यालय तक के अधिकारी अपनी-अपनी समस्याओं से परेशान हैं, उनकी समस्याओं का निराकरण नहीं हो पा रहा है. अधिकारी लगातार चुनाव कराने की मांग कर रहे हैं. सीएमओएआइ के पूर्व महासचिव जेपी ईश्वर ने कहा कि समय पूरा हो गया है, पुरानी कमेटी को चाहिए कि स्वार्थ से ऊपर उठ कर अविलंब चुनाव कराये.
कोई चुनाव के पक्ष में नहीं : भवानी
सीएमओएआइ के महासचिव भवानी बंदोपाध्याय ने कहा कि डब्ल्यूसीएल व सीएमपीडीआइएल में बीसीसीएल से पहले चुनाव हुआ था. उसके बाद वहां अभी तक चुनाव नहीं हुआ. एसइसीएल में आठ साल बाद चुनाव हुआ, जबकि सीसीएल में पिछले 10 वर्षों से चुनाव नहीं हुआ है. ऐसे में बीसीसीएल में चुनाव कराने की मांग क्यों हो रही है. मैंने सभी एरिया में घूम-घूम कर अधिकारियों से वार्ता की है, कोई चुनाव के पक्ष में नहीं है.