छह साल में भी नहीं हो सकी जमीन की मापी

कतरास. धनबाद जिले के डुमरा मौजा, थाना बाघमारा निवासी जगदीश प्रसाद ने छह साल पहले अपने जमीन की मापी के लिए सरकारी खाते मे राशि जमा करायी थी. लेकिन आज तक जमीन की मापी नहीं करायी गयी है. इस बाबत एसडीओ से लेकर मुख्यमंत्री सचिवालय व राज्यपाल कार्यालय से भी पत्र आ चुका है. पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 25, 2016 2:23 AM
कतरास. धनबाद जिले के डुमरा मौजा, थाना बाघमारा निवासी जगदीश प्रसाद ने छह साल पहले अपने जमीन की मापी के लिए सरकारी खाते मे राशि जमा करायी थी. लेकिन आज तक जमीन की मापी नहीं करायी गयी है. इस बाबत एसडीओ से लेकर मुख्यमंत्री सचिवालय व राज्यपाल कार्यालय से भी पत्र आ चुका है. पर कोई कार्रवाई नहीं की गयी.
मुख्यमंत्री को दिया आवेदन : आवेदक जगदीश प्रसाद ने पुन: मुख्यमंत्री को आवेदन देकर बताया है कि डुमरा मौजा में कुल 4 एकड़ 14़.23 डिसमिल जमीन है. नया खतियान में कुल जमीन का रकवा मात्र 3.77 एकड़ अंकित है. इसका खुलासा केवल जमीन की मापी और सीमांकन से ही हो सकता है.
दबंगई के कारण नहीं हो सकी मापी : बाघमारा अंचल अमीन ने अंचलाधिकारी को 16 अप्रैल 2010 को दिये प्रतिवेदन में बताया है कि वह भूमि की मापी के लिए दोनों पक्षों को पूर्व नोटिस के आधार पर दिनांक 18 मार्च 2010 को उक्त जमीन पर गये थे. इस दौरान आवेदक जगदीश प्रसाद एवं ग्रामीणों के अलावा लालचंद महतो मौजूद थे. नापी के दौरान लालचंद महतो एवं छोटू साव ने कागजात दिखने से इनकार कर दिया और नापी नहीं करने दी.
आवश्यक कार्रवाई की जा रही है : सीओ
बाघमारा अंचल की अंचलाधिकारी दीप्ति प्रियंका कुजूर ने कहा कि मामला मेरे संज्ञान में है. इसके लिए आवश्यक कारवाई कर रही हूं. अगर आवेदन ने छह साल से आवेदन दिया है तो वह कागजात प्रस्तुत करें.

Next Article

Exit mobile version