धनबाद, धनसार व सिंदरी थाना में आधुनिक भवन का निर्माण शुरू
धनबाद : धनबाद, धनसार, बैंक मोड़, सरायढेला थाना व सिंदरी थाना जिले का स्मार्ट थाना होगा. पांचों अपग्रेड स्मार्ट थाना का तीन मंजिला आधुनिक भवन होगा. पुलिस भवन निर्माण निगम की ओर से बनवाया जा रहा है. राशि निर्गत कर टेंडर कर दिया गया है. धनबाद, धनसार व सिंदरी में काम भी शुरू हो गया […]
ओडी रूम, सिरिस्ता, अनुसंधान कक्ष, महिला व पुरुष हाजत, महिला व पुरुष पूछताछ कक्ष, कंपयूटर कक्ष, मीटिंग हॉल, स्मार्ट थाना में रहेगा. ऊपरी तल्ले पर पुलिसकर्मियों का बैरक रहेगा. पूरी बिल्डिंग सीसीटीवी की निगरानी में रहेगी. धनबाद थाना के वर्तमान भवन में महिला थाना शिफ्ट कराया जायेगा. अभी महिला थाना हीरापुर टीओपी के जर्जर भवन में चल रहा है. इसी तरह धनसार, बैंक मोड़ व सिंदरी में भवन भी जी प्लस टू यानी तीन मंजिला होगा. भवन में संतरी के लिए मोरचा भी रहेगा. सरायढेला थाना का स्मार्ट थाना भवन चार मंजिला यानी जी प्लस तीन होगा. इसमें लिफ्ट भी रहेगा. सरायढेला थाना के नये भवन के लिए तीन करोड़ 50 लाख रुपये आवंटित किया गया है. जिला पुलिस ने बीसीसीएल से थाना के लिए जमीन मांगी है. वर्तमान थाना परसिर में ही स्मार्ट थाना बनेगा.