शिक्षा मंत्री के कार्यक्रम का बहिष्कार करेंगे अधिकारी
झासा की बैठक में उपस्थित अधिकारी. अगले आंदोलनात्मक कार्यक्रम को सफल बनाने का भी निर्णय धनबाद : झारखंड प्रशासनिक सेवा संघ (झासा) धनबाद शाखा की एक बैठक शनिवार शाम यहां सर्किट हाउस में उप विकास आयुक्त गणेश कुमार की अध्यक्षता में हुई. बैठक में राज्य की शिक्षा मंत्री नीरा यादव द्वारा कोडरमा के डीडीसी के […]
झासा की बैठक में उपस्थित अधिकारी.
अगले आंदोलनात्मक कार्यक्रम को सफल बनाने का भी निर्णय
धनबाद : झारखंड प्रशासनिक सेवा संघ (झासा) धनबाद शाखा की एक बैठक शनिवार शाम यहां सर्किट हाउस में उप विकास आयुक्त गणेश कुमार की अध्यक्षता में हुई. बैठक में राज्य की शिक्षा मंत्री नीरा यादव द्वारा कोडरमा के डीडीसी के साथ किये गये अभद्र व्यवहार की निंदा की गयी. सदस्यों ने एक स्वर से कहा कि मंत्री का व्यवहार अशोभनीय था. धनबाद में मंत्री के कार्यक्रम का यहां बहिष्कार करेंगे. साथ ही राज्य कार्यकारिणी के अगले आंदोलनात्मक कार्यक्रम को सफल बनाने का भी निर्णय लिया गया. बैठक में एडीएम एसपी झा, पीएन मिश्र, एसी सत्येंद्र कुमार, डीआरडीए के निदेशक रवि राज शर्मा, एडीएम (लॉ एंड ऑर्डर) राकेश दुबे, एसडीएम महेश संथालिया, डीसीएलआर डीके सिंह सहित कई अधिकारी मौजूद थे.
नयी कार्यकारिणी का हुआ गठन
बैठक में झासा धनबाद इकाई का पुनर्गठन किया गया. सर्वसम्मति से डीडीसी गणेश कुमार को अध्यक्ष, एडीएम (आपूर्ति) शशि प्रकाश झा एवं एसी सत्येंद्र कुमार को उपाध्यक्ष, एसडीएम महेश संथालिया को सचिव, एग्यारकुंड के बीडीओ अनंत कुमार एवं बाघमारा की सीओ प्रियंका कुजूर को संयुक्त सचिव, धनबाद के बीडीओ जितेंद्र यादव को कोषाध्यक्ष चुना गया. सदस्यों ने झासा की माह में कम से कम एक बैठक करने पर भी बल दिया.