15 कॉलेजों में 10,853 स्टूडेंट्स ने डाले वोट, सिर्फ 18.58 प्रतिशत ही मतदान
धनबाद : विनोबा भावे विश्वविद्यालय, हजारीबाग के कॉलेजों में रविवार को छात्र संघ चुनाव 2016 को लेकर मतदान हुआ और उसके बाद मतगणना भी हुई. जिले के 15 कॉलेजों में मतदान हुआ. इन कॉलेजों में करीब 58,403 मतदाता थे, जिनमें से 10,853 ने मताधिकार का प्रयोग किया. केवल 18.58 प्रतिशत छात्रों ने ही मतदान किया.... […]
धनबाद : विनोबा भावे विश्वविद्यालय, हजारीबाग के कॉलेजों में रविवार को छात्र संघ चुनाव 2016 को लेकर मतदान हुआ और उसके बाद मतगणना भी हुई. जिले के 15 कॉलेजों में मतदान हुआ. इन कॉलेजों में करीब 58,403 मतदाता थे, जिनमें से 10,853 ने मताधिकार का प्रयोग किया. केवल 18.58 प्रतिशत छात्रों ने ही मतदान किया.
चुनाव का देर शाम परिणाम आने के साथ ही कॉलेज कैंपस में जश्न का माहौल था. विजयी प्रत्याशियों आैर उनके समर्थकों ने मिठाई बांट आैर आतिशबाजी कर जीत का जश्न मनाया. छात्र संघ चुनाव में एक कॉलेज डीएवी महिला कॉलेज, कतरासगढ़ में चुनाव नहीं हुए. यहां पहले ही चारों पद अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव एवं संयुक्त सचिव के पद पर प्रत्याशी निर्विरोध चुने गये. वहीं कतरास कॉलेज, कतरास में केवल अध्यक्ष पद पर चुनाव हुए. यहां संयुक्त सचिव पद पर नामांकन ही नहीं हुआ. उपाध्यक्ष एवं सचिव पद पर प्रत्याशी निर्विरोध जीत गये. बीआइटी सिंदरी, पीएमसीएच व अल-इकरा में भी चुनाव नहीं हुआ.
