Dhanbad News: आठवीं बोर्ड की परीक्षा 28 से, सिलेबस अब तक पूरा नहीं

जैक की ओर से 28 जनवरी से आठवीं बोर्ड की परीक्षा होनी है. हालांकि स्कूलों में अब तक सिलेबस भी पूरा नहीं हो पाया है. ऐसे में छात्र-छात्राएं परेशान है कि वह कैसे परीक्षा देंगे.

By Prabhat Khabar News Desk | January 8, 2025 1:58 AM
an image

धनबाद.

जैक की ओर से 28 जनवरी से आठवीं बोर्ड की परीक्षा होनी है. हालांकि स्कूलों में अब तक आठवीं का सिलेबस भी पूरा नहीं हो पाया है. ऐसे में परीक्षा की समय-सारणी जारी होने के बाद छात्र-छात्राएं परेशान है कि वह कैसे परीक्षा देंगे. इधर अधूरे सिलेबस को पूरा कराने के लिए विभाग की ओर से कोई तैयारी नहीं की गयी है. ऊपर से ठंड को लेकर 13 जनवरी तक आठवीं कक्षा तक की छुट्टी भी चल रही है.

मई 2024 से शुरू हुआ सिलेबस

सरकारी स्कूलों में नामांकन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद मई 2024 से नया सत्र शुरू हुआ था. 28 जनवरी तक परीक्षा होनी है. ऐसे में छात्र-छात्राओं को नौ माह का भी समय नहीं मिल पाया है. बीच में छुट्टियों का दौर भी चलता रहा है, जबकि परीक्षा के लिए 11 माह का समय देना चाहिए था.

क्या रही स्थिति

मई 2024 में नये सत्र की पढ़ाई शुरू होने के बाद अगस्त माह में नयी किताबें दी गयी. इसके बाद सभी छात्र-छात्राओं की पढ़ाई सुचारू रूप से शुरू हुई. हालांकि पहले लोकसभा और फिर विधानसभा चुनाव के कारण भी पढ़ाई प्रभावित हुई. गर्मी की छुट्टियां बढ़ाये जाने के कारण भी स्कूल लगभग 10 दिनों से अधिक बंद रहा था. अब ठंड के कारण स्कूलों में छुट्टी दी गयी है.

कोविड के कारण सेशन लेट चल रहा

ज्ञात हो कि कोविड के कारण स्कूलों का सत्र तीन वर्ष के लिए एक-एक माह बढ़ा दिया गया था. जो जुलाई, जून व मई से शुरू हो रहा था. वर्ष 2025-26 में सत्र एक अप्रैल से शुरू होना है. यहीं कारण है परीक्षा के लिए समय नहीं दिया गया.

32, 691 छात्र-छात्राएं परीक्षा में होंगे शामिल

जिले में सरकारी स्कूलों के 32, 691 छात्र-छात्राएं आठवीं बोर्ड की परीक्षा में शामिल होंगे. इसमें सफल होने के बाद नौवीं कक्षा में नामांकन होगा. अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ के पूर्व जिलाध्यक्ष संजय कुमार ने कहा कि बिना पाठ्यक्रम पूरा किये परीक्षा नहीं ली जानी चाहिए. कम से कम मार्च तक समय विद्यार्थियों को मिलना चाहिए था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version