मोटर हेड्स कस्टम कल्चर में महारथ

धनबाद : युवाओं के मन में हमेशा कुछ नया करने की चाहत रहती है. बेंगलुरू में एमबीए की पढ़ाई करने के बाद धनबाद के आकाश सिन्हा ने बड़ी कंपनियों में नौकरी करने की बजाय मोटर हेड्स कस्टम कल्चर को अपना लिया. अब बेंगलुरू की तरह धनबाद में भी यह कल्चर उतारने की बीड़ा उठाया है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 29, 2016 9:11 AM
धनबाद : युवाओं के मन में हमेशा कुछ नया करने की चाहत रहती है. बेंगलुरू में एमबीए की पढ़ाई करने के बाद धनबाद के आकाश सिन्हा ने बड़ी कंपनियों में नौकरी करने की बजाय मोटर हेड्स कस्टम कल्चर को अपना लिया. अब बेंगलुरू की तरह धनबाद में भी यह कल्चर उतारने की बीड़ा उठाया है. 25 वर्षीय आकाश ने लुबी सर्कुलर रोड स्थित अपने घर पर छोटी वर्कशॉप भी बनायी है. पहली कोशिश में मेहनत रंग लाने लगी है.
आकाश के फेसबुक पेज पर डिजाइनर बाइक को जम्मू के एक युवक ने पसंद किया. आकाश ने उसके लिए रॉयल इनफील्ड की थंडरबर्ड बाइक को आकर्षक तरीके से डिजाइन किया. आकाश ने प्रारंभिक शिक्षा दिल्ली पब्लिक स्कूल कार्मिक नगर से की थी. इसके बाद बेंगलुरू की जैन यूनिवर्सिटी से एमबीए किया. माता नीता सिन्हा सीडब्ल्यूसी में हैं. पिता पार्था सिन्हा व्यवसायी हैं.
जानें मोटर हेड्स कस्टम कल्चर को
बड़े शहरों में युवाओं में यह काफी लोकप्रिय है. युवा अपनी इच्छा व पसंद के अनुसार बाइक व कार की अलग लुक बनवा रहे हैं. इसमें दो तरह से युवा बाइक व कार का लुक चेंज कराते हैं. पहली बाइक या कार को अलग से कुछ रूप देते हैं. जो इसे भीड़ में अलग बनाती है. वहीं दूसरा तरीका नये सिरे से डिजाइनर बाइक बनानी है. फिलहाल आकाश दोनों काम कर रहे हैं. बताया कि रॉयल इनफील्ड की बाइक में अलग से डिजाइन काफी अच्छे लगते हैं.

Next Article

Exit mobile version