धनबाद को मिले 180 करोड़ के नोट, आज से नहीं होगी किल्लत

धनबाद: 180 करोड़ की करेंसी मंगलवार को देर शाम धनबाद पहुंची. बुधवार से बैंकों व एटीएम में कैश की किल्लत नहीं रहेगी. हालांकि पांच सौ के नोट की कमी बरकरार रहेगी. मंगलवार को आयी करेंसी में पांच सौ के मात्र आठ करोड़ की करेंसी ही है. एलडीएम सुबोध कुमार की मानें तो कैश की कमी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 30, 2016 8:44 AM
धनबाद: 180 करोड़ की करेंसी मंगलवार को देर शाम धनबाद पहुंची. बुधवार से बैंकों व एटीएम में कैश की किल्लत नहीं रहेगी. हालांकि पांच सौ के नोट की कमी बरकरार रहेगी. मंगलवार को आयी करेंसी में पांच सौ के मात्र आठ करोड़ की करेंसी ही है. एलडीएम सुबोध कुमार की मानें तो कैश की कमी के कारण एटीएम में पर्याप्त कैश फीड नहीं किया जा रहा था. बुधवार से एटीएम की समस्या भी खत्म हो जायेगी. सैलरी व पेंशनर एकाउंट्स के लिए अलग से आरबीआइ को दो सौ करोड़ का डिमांड नोट्स भेजा गया है. श्री कुमार ने बताया कि सभी सैलरी व पेंशनर एकाउंट होल्डरों को नियमित समय पर भुगतान होगा.
दो से तीन दिनों में और आयेंगे कैश : एलडीएम ने कहा कि सैलरी व पेंशनर एकाउंट होल्डर को कैश की दिक्कत नहीं होगी. मंगलवार को पर्याप्त कैश आया है. सैलरी व पेंशनर एकाउंट के लिए अलग से आरबीआइ को दो सौ करोड़ डिमांड नोट्स भेजा गया है. एक-दो दिनों में आरबीआइ से और कैश आयेगा.