वेतन-पेंशन निकासी को ले आज से बैंकों का बढ़ेगा लोड

धनबाद; जिले में 3.59 लाख सैलरी व 1.51 लाख पेंशन एकाउंट हैं. वेतन व पेंशन की राशि की निकासी के लिए एक दिसंबर से बैंकों में लोड बढ़ेगा. प्राय: देखा गया है कि माह की पहली तारीख को पेंशनर व सैलेरी एकाउंट होल्डर पैसा निकालते हैं. नोटबंदी के बाद एक तो पहले से बैंकों में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 1, 2016 8:37 AM
धनबाद; जिले में 3.59 लाख सैलरी व 1.51 लाख पेंशन एकाउंट हैं. वेतन व पेंशन की राशि की निकासी के लिए एक दिसंबर से बैंकों में लोड बढ़ेगा. प्राय: देखा गया है कि माह की पहली तारीख को पेंशनर व सैलेरी एकाउंट होल्डर पैसा निकालते हैं. नोटबंदी के बाद एक तो पहले से बैंकों में भीड़ है, वहीं माह की पहली तारीख है. हालांकि बैंक प्रबंधन ने इसकी व्यापक तैयारी की है.
करेंसी पहुंचने से राहत: बुधवार को बैंकों में करेंसी पहुंचने के बाद बैंककर्मियों ने राहत की सांस ली. हालांकि प्रथम पाली में कैश की समस्या थी. देर शाम तक एटीएम में भी पर्याप्त कैश फीड किया गया.
एसबीआइ पुराना बाजार की एटीएम ठप : नोटबंदी के दूसरे दिन से एसबीआइ पुराना बाजार की एटीएम खराब है. पुराना बाजार चेंबर के अध्यक्ष मो. सोहराब ने कहा कि इसके बंद रहने से परेशानी हो रही है. प्रबंधन से शिकायत के बाद भी एटीएम चालू नहीं हुई.
बीसीसीएल के 52 हजार कर्मचारी : बीसीसीएल के लगभग 52 हजार कर्मचारी हैं. उनका वेतन बैंक में जाता है. लगभग तीन सौ करोड़ हर माह पेमेंट होता है. इसके अलावा रेलवे के 22 हजार, डीवीसी के 17 सौ, शिक्षा विभाग में 33 सौ, पुलिस विभाग में दो हजार, राज्य व केंद्र सरकार के लगभग 20 हजार, निजी उपक्रम मिलाकर 3.59 लाख सैलरी एकाउंट हैं.
सैलरी व पेंशनर एकाउंट होल्डर को कैश की दिक्कत नहीं होगी. 24 हजार की लिमिट है. मंगलवार को पर्याप्त कैश आ गया है. सैलरी व पेंशनर एकाउंट के लिए अलग से आरबीआइ को 202 करोड़ का डिमांड नोट्स भेजा गया है. एक-दो दिनों में आरबीआइ से और कैश आयेगा.
सुबोध कुमार, एलडीएम

Next Article

Exit mobile version