धनबाद. इस्टर्न सेंट्रल रेलवे के मुख्य सुरक्षा आयुक्त सह प्रभारी इस्ट सेंट्रल रेलवे वीके ढाका गुरुवार को धनबाद पहुंचे. मुख्य सुरक्षा आयुक्त ने आरपीएफ जवानों की समस्याओं की जानकारी ली और समाधान के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. कोलकाता से धनबाद तक ट्रेनों में स्कॉर्ट कर आने वाले आरपीएफ जवानों के रहने की व्यवस्था देख मुख्य सुरक्षा आयुक्त दंग रह गये. स्कॉर्ट कर धनबाद आने वाले आरपीएफ जवान बैरक की जमीन पर चादर बिछाकर सोते हैं.
बेड पर गद्दा नहीं मिलता. सुरक्षा आयुक्त ने जवानों के सोने के लिए धनबाद मंडल को गद्दा उपलब्ध कराने को कहा है. मुख्य सुरक्षा आयुक्त ने कोलकाता से गया तक ट्रेनों में सामानों की चोरी रोकने, आरपीएफ व जीआरपी से समन्वय बनाने, यात्रियों की शिकायत पर कार्रवाई करने, महिलाओं की शिकायत पर तत्काल कार्रवाई करने, अकेली महिला यात्रियों की समस्या पूछने आदि निर्देश दिये.
बैरक समेत अन्य समस्याओं को लेकर मुख्य सुरक्षा आयुक्त ने डीआरएम व सीनियर कमांडेंट के साथ बैठक की. धनबाद मंडल के आरपीएफ जवानों की समस्या व ड्यूटी समेत अन्य जानकारी ली.