profilePicture

एडवांस के लिए हंगामा देर शाम भुगतान शुरू

धनबाद : एडवांस व वेतन भुगतान की मांग को लेकर बीसीसीएल मुख्यालय कोयला भवन के कर्मचारियों ने गुरुवार को जमकर हंगामा किया. जमसं (कुंती गुट) के शाखा सचिव अरुण प्रकाश पांडेय ने कहा कि कोयला मंत्रालय के निर्देश पर कर्मचारियों को 10-10 हजार एडवांस का भुगतान 18 से 23 नवंबर तक करना था, लेकिन कंपनी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 2, 2016 3:54 AM
धनबाद : एडवांस व वेतन भुगतान की मांग को लेकर बीसीसीएल मुख्यालय कोयला भवन के कर्मचारियों ने गुरुवार को जमकर हंगामा किया. जमसं (कुंती गुट) के शाखा सचिव अरुण प्रकाश पांडेय ने कहा कि कोयला मंत्रालय के निर्देश पर कर्मचारियों को 10-10 हजार एडवांस का भुगतान 18 से 23 नवंबर तक करना था, लेकिन कंपनी प्रबंधन ने अबतक कर्मचारियों को भुगतान नहीं किया है, जबकि उनसे फॉर्म पहले ही भरवा लिया गया है. कहा कि वेतन गुरुवार को कर्मचारियों के खाता में भेजना चाहिए था, वह भी नहीं भेजा गया. श्रमिक नेता व कर्मियों के हंगामा को देखते हुए कंपनी प्रबंधन रेस हुआ. जिसके बाद बैंक से राशि मिलते ही कंपनी प्रबंधन ने देर शाम कर्मचारियों को एडवांस का भुगतान भी शुरू कर दिया है, जो शुक्रवार को भी जारी रहेगा.
वेतन भुगतान सोमवार तक : बीसीसीएल मुख्यालय के कर्मियों का वेतन भुगतान सोमवार तक होने की संभावना है. आधिकारिक सूत्रों की मानें तो शुक्रवार तक कर्मचारियों के बीच एडवांस 10-10 हजार रुपये का भुगतान किया जायेगा. जिसके बाद जिन-जिन कर्मियों ने एडवांस लिया है व जो नहीं लिये है उनकी सूची तैयार कर शनिवार तक इडीपी विभाग को भेजी जायेगी, जिसके बाद कर्मियों के वेतन परची (पे-शिल्प) प्रिटिंग होने के बाद ही कर्मियों के वेतन भुगतान संभव हो सकेगा. जिसमें सोमवार तक का समय लग सकता है.
बीसीसीएल को मिला 15 करोड़ : कर्मियों के एडवांस देने को लेकर कंपनी प्रबंधन ने गुरुवार को 15 करोड़ की डिमांड की थी, जिसका भुगतान बैंक से कर दिया गया है. शुक्रवार से कर्मियों को एडवांस भुगतान कर दिया जायेगा.
550 कर्मियों ने एडवांस के लिये दिया आवेदन : एडवांस 10 हजार रुपये लेने के लिए 29 नवंबर तक कोयला भवन के जिन-जिन कर्मियों ने आवेदन किया था, उन कर्मचारियों में भी राशि का भुगतान किया जायेगा. सूत्रों की मानें तो मुख्यालय के 550 कर्मियों ने एडवांस की राशि के लिए आवेदन किया था.
धकोकसं ने की जीएमपी से वार्ता
: इधर मामले को लेकर धनबाद कोलियरी कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों ने अध्यक्ष ओम कुमार सिंह के नेतृत्व में महाप्रबंधक कार्मिक (आइआर) उत्तम आईच से मिले व वार्ता की. कहा कि कंपनी प्रबंधन अगर कर्मचारियों को एडवांस देने में असमर्थ है तो वेतन का भुगतान अविलंब कराये.

Next Article

Exit mobile version