राजधानी 19 घंटे लेट आयी आज पूर्वा नहीं जायेगी दिल्ली

कोहरे के कारण थमी रेल की रफ्तार धनबाद : उत्तर भारत में कोहरे के कारण रेल की रफ्तार धीमी हो गयी है. धनबाद से गुजरने वाली अप व डाउन की अधिकांश ट्रेनें देर चल रही है. नयी दिल्ली से चलकर सियालदह को जाने वाली राजधानी एक्सप्रेस 19 घंटा देरी से चल रही है. यह ट्रेन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 4, 2016 4:47 AM

कोहरे के कारण थमी रेल की रफ्तार

धनबाद : उत्तर भारत में कोहरे के कारण रेल की रफ्तार धीमी हो गयी है. धनबाद से गुजरने वाली अप व डाउन की अधिकांश ट्रेनें देर चल रही है. नयी दिल्ली से चलकर सियालदह को जाने वाली राजधानी एक्सप्रेस 19 घंटा देरी से चल रही है. यह ट्रेन शनिवार की सुबह साढ़े छह बजे के बदले आधी रात बाद धनबाद पहुंची. अप में 12311 कालका मेल आठ घंटा 20 मिनट बिलंब से चल रही है. हावड़ा से कालका को जाने वाली ट्रेन अपने तय समय शनिवार की रात 11 बजकर 26 मिनट के बदले रविवार की सुबह धनबाद आयेगी. 12307 हावड़ा जोधपुर तीन घंटा 50 मिनट बिलंब से चल रही है. 12321 हावड़ा मुंबई मेल तीन घंटा,
12987 सियालदह अजमेर एक्सप्रेस पांच घंटा 23 मिनट देर से चल रही है. डाउन में हावड़ा राजधानी छह घंटा 55 मिनट देर से धनबाद पहुंचेगी. 12314 अजमेर -सियालदह सात घंटे 40 मिनट, 12308 जोधपुर-हावड़ा नौ घंटे, 12274 नयी दिल्ली -सियालदह दुरंतो नौ घंटे 53 मिनट, 12312 कालका मेल पांच घंटे पांच मिनट बिलंब से चल रही है.
12322 डाउन मुंबई मेल भी देरी से चल रही है. 13152 जम्मू तवी एक्सप्रेस चार घंटे पांच मिनट देर से चल रही है. डाउन पूर्वा एक्सप्रेस 12382 नयी दिल्ली-हावड़ा 18 घंटा सात मिनट बिलंब से चल रही है. इस ट्रेन को शनिवार को 12 बजे दोपहर धनबाद पहुंचनी थी. अब यह रविवार को सुबह आयेगी. इस कारण अप में 12381 हावड़ा से नयी दिल्ली को जाने वाली पूर्वा एक्सप्रेस रविवार को नहीं खुलेगी.

Next Article

Exit mobile version