19.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची की छात्रा व तीन लड़के संदिग्ध अवस्था में पकड़ाये

पुलिस चारों को ले आयी है थाना धनबाद : रांची के दो रेपुटेड कॉलेज के तीन विद्यार्थी शुक्रवार को धनबाद में संदिग्ध अवस्था में रात के दस बजे के लगभग रंगाटांड़ के सुनसान इलाके से पकड़े गये. इनमें एक किशोरी है और दो युवक हैं. दो युवक रांची के कॉलेज छात्र हैं जबकि किशोरी खुद […]

पुलिस चारों को ले आयी है थाना

धनबाद : रांची के दो रेपुटेड कॉलेज के तीन विद्यार्थी शुक्रवार को धनबाद में संदिग्ध अवस्था में रात के दस बजे के लगभग रंगाटांड़ के सुनसान इलाके से पकड़े गये. इनमें एक किशोरी है और दो युवक हैं. दो युवक रांची के कॉलेज छात्र हैं जबकि किशोरी खुद को भी वहां की महिला कॉलेज की छात्रा बता रही है. तीसरा युवक धनबाद के टुंडी का रहने वाला है, लेकिन वह रांची में ही काम करता है. चारों भागकर घर से आये थे. सभी के परिजनों को धनबाद थाने बुलाया गया तो छात्रा की मां व छात्र के पिता थाना पहुंचे हैं.
धनबाद थाना की पुलिस ने रात्रि गश्ती के दौरान रांगाटांड़ में चारों को संदिग्ध स्थिति में देखकर पकड़ा गया. पूछने पर वे लोग कहने लगे कि टुंडी जाना है, भटक गये हैं. पुलिस चारों को थाने ले आयी. छात्रा को महिला थाने में रखा गया. छात्रा कॉलेज में पढ़ती है और रांची के कांटा टोली इलाके में रहती है. उसका कहना है कि वह अपने तीन दोस्तों के साथ धनबाद घूमने आयी थी. चारों रात साढ़े नौ बजे स्टेशन में उतरे थे और फिर टुंडी जाना चाह रहे थे. कृष्णा सिंह नामक युवक जो रांची में ही काम करता है, उसका घर टुंडी में है. जबकि उसके दो अन्य कथित दोस्त शुभम और अफजल रांची के बूटी मोड़ में रहते हैं. दोनों कॉलेज छात्र हैं.
मामला प्रेम प्रसंग का
धनबाद थाने में कृष्णा सिंह ने पुलिस को बताया कि वह और किशोरी एक दूसरे से प्रेम करते हैं और धनबाद में शादी करने के इरादे से पहुंचे थे. लेकिन यहां पकड़े गए.
बैंक मैनेजर पिता पीट रहे माथा
मामले की सूचना पाकर इन तीन युवकों में से एक शुभम के पिता धनबाद थाने पहुंचे. वे कोलकाता में बैंक मैनेजर हैं. उन्होंने बताया कि बचपन से पुत्र के हर शौक को पूरा किया. अफजल उनके बेटे को बिगाड़ रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें