‘बलियापुर में मिल्लत की परंपरा बनी रहे’

बलियापुर: पिछले दिनों बलियापुर में प्रतिमा विसजर्न के दौरान हुई झड़प के बाद शुक्रवार को डांगेपाड़ा हाइस्कूल में पूर्व विधायक आनंद महतो की अगुआई में दोनों समुदायों की बैठक हुई. अध्यक्षता गणोश महतो ने की. बैठक में दोनों समुदायों ने सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाने का संकल्प लिया. आनंद महतो ने लोगों ने आपसी भाईचारा कायम रखने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 16, 2014 9:55 AM

बलियापुर: पिछले दिनों बलियापुर में प्रतिमा विसजर्न के दौरान हुई झड़प के बाद शुक्रवार को डांगेपाड़ा हाइस्कूल में पूर्व विधायक आनंद महतो की अगुआई में दोनों समुदायों की बैठक हुई.

अध्यक्षता गणोश महतो ने की. बैठक में दोनों समुदायों ने सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाने का संकल्प लिया. आनंद महतो ने लोगों ने आपसी भाईचारा कायम रखने की अपील की. कहा कि बलियापुर की मिल्लत की परंपरा को अक्षण्ण बनाये रखने की जरूरत है. यदि इसे कोई तोड़ता है तो सामाजिक ताना-बाना टूट जायेगा.

मौके पर बेंगू ठाकुर, मुश्ताक आलम, गणोश महतो, अनवर अली खान, गुहीराम पाल, शेख शहीद, धीरेनचंद्र प्रमाणिक, मुकुल चंद्र रोहिदास, शेख मुर्तजा, रवींद्र वर्मा, शेख रशीद, कार्तिक पाल, सुजीत सिंह, पप्पू पाल, शेख खातिर, संटू पाल सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version