मेयर को धमकी देने वाला नीरज का ड्राइवर
शराब के नशे में दी थी धमकी, गलती स्वीकारी, गया जेल धनबाद : धनबाद के मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल को धमकी देने का आरोपी विनोद तिवारी पूर्व डिप्टी मेयर और कांग्रेस नेता नीरज सिंह का ड्राइवर है. पुलिस जांच में उसने यह भेद खोला. रविवार को उसे जेल भेज दिया गया. पुलिस पूछताछ में तेतुलमारी निवासी […]
शराब के नशे में दी थी धमकी, गलती स्वीकारी, गया जेल
धनबाद : धनबाद के मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल को धमकी देने का आरोपी विनोद तिवारी पूर्व डिप्टी मेयर और कांग्रेस नेता नीरज सिंह का ड्राइवर है. पुलिस जांच में उसने यह भेद खोला. रविवार को उसे जेल भेज दिया गया. पुलिस पूछताछ में तेतुलमारी निवासी विनोद ने बताया कि वह पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह की गाड़ी चलाता है. मगर इस कांड में किसी का कोई दोष नहीं है. शराब के नशे में धुत होकर उसने धमकी दी थी. पूछ-ताछ के दौरान उसने पुलिस से माफी भी मांगी और दोबारा ऐसी गलती नहीं करने का संकल्प लिया. जेल जाने से पहले विनोद के परिजन भी उससे मिलने आए थे.
एक दिसंबर को दी थी धमकी : विनोद तिवारी ने एक दिसंबर को को रात आठ बजे फोन कर धनबाद के मेयर चंद्रशेखर उर्फ शेखर अग्रवाल को जान से मारने की धमकी दी थी. विनोद ने कहा था कि निगम के ठेकेदारी कार्य में गड़बड़ी की जांच मत करवाओ. तुम्हें बस तीन साल ही मेयर रहना है उसके बाद चलने लायक नहीं छोड़ेगे. तुम्हारे अंग रक्षक भी तुम्हें नहीं बचा पाऐंगे.
मेयर ने पुलिस को सूचना दी और एसओजी की टीम ने 48 घंटे के भीतर आरोपित को मोबाइल फोन के साथ धर दबोचा. विदित हो कि मौजूदा डिप्टी मेयर एकलव्य सिंह और उनके अग्रज पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह के मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल से अच्छे संबंध नहीं हैं. दोनों भाई फिलहाल सदभाव आउटसोर्सिंग में हुई हिंसक झड़प मामले में फरार चल रहे हैं.