आप मारपीट में दोनों तरफ से प्राथमिकी
धनबाद: गांधी सेवा सदन में शुक्रवार को आप पार्टी के प्रदेश संयोजक विश्वनाथ बागी के साथ मारपीट में धनबाद थाना में दोनों तरफ से प्राथमिकी दर्ज की गयी है. बागी ने धनबाद थाना में प्रशांत शाही के खिलाफ मारपीट, गाली गलौज करने का मामला दर्ज कराया. उन्होंने पुलिस को बताया कि वह शुक्रवार को गांधी […]
धनबाद: गांधी सेवा सदन में शुक्रवार को आप पार्टी के प्रदेश संयोजक विश्वनाथ बागी के साथ मारपीट में धनबाद थाना में दोनों तरफ से प्राथमिकी दर्ज की गयी है. बागी ने धनबाद थाना में प्रशांत शाही के खिलाफ मारपीट, गाली गलौज करने का मामला दर्ज कराया.
उन्होंने पुलिस को बताया कि वह शुक्रवार को गांधी सेवा सदन में पत्रकारों के साथ प्रेस कांफ्रेंस करने के लिए उपस्थित थे. उसी दौरान प्रशांत पहुंचे और गाली देना शुरू कर दिया. जब तक वह कुछ समझते तब तक प्रशांत उनके साथ मारपीट करने लगा.
वहीं दूसरी तरफ प्रशांत ने भी धनबाद थाना में कोयला नगर निवासी एके झा, पुटकी निवासी श्रीराम रजक व बोकारो निवासी रमाकांत वर्मा के खिलाफ मारपीट व गाली गलौज करने की प्राथमिकी दर्ज करायी. प्रशांत ने पुलिस को लिखित बताया कि वह कांफ्रेंस की व्यवस्था देखने के लिए वहां पर गये हुए थे, उसी दौरान बागी के समर्थकों ने उन पर हमला कर दिया. पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है. मौके से हिरासत में लिये गये प्रशांत शाही को पुलिस ने निजी मुचलके पर छोड़ दिया है.