profilePicture

सूर्या रियलकॉन को देश की नंबर वन कंपनी का खिताब

धनबाद: सूर्या रियलकॉन प्रालि को रियल एस्टेट के क्षेत्र में देश की नंबर वन कंपनी का खिताब मिला है. 13 फरवरी को मुंबई में आयोजित एक समारोह में एबीपी न्यूज व सीएमओ एशिया की ओर से डॉ आरएल भाटिया ने सूर्या रियलकॉन के सीइओ सुमित कुमार सिंह को यह अवार्ड दिया. प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 16, 2014 9:57 AM

धनबाद: सूर्या रियलकॉन प्रालि को रियल एस्टेट के क्षेत्र में देश की नंबर वन कंपनी का खिताब मिला है. 13 फरवरी को मुंबई में आयोजित एक समारोह में एबीपी न्यूज व सीएमओ एशिया की ओर से डॉ आरएल भाटिया ने सूर्या रियलकॉन के सीइओ सुमित कुमार सिंह को यह अवार्ड दिया.

शनिवार को धनबाद के एक होटल में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में सीइओ श्री सिंह ने बताया सूर्या रियलकॉन झारखंड की रियल एस्टेट की नंबर वन कंपनी थी.

अब यह देश की नंबर वन कंपनी बन गयी है. कोयला नगरी धनबाद शहर का नाम रियल एस्टेट के क्षेत्र में सूर्या रियलकॉन ने देश ही नहीं, बल्कि एशिया महाद्वीप तक रोशन किया है. सूर्या हाइलैंड सिटी 2012 दिसंबर में शुरू हुआ. मात्र 15 माह में कंपनी ने अपनी परियोजना को 90 प्रतिशत मूर्त दे दिया. हमें यह विश्वसनीयता का पुरस्कार एफोरडेबल हाउसिंग के लिए दिया गया है. हमने कम आय वर्ग के लिए एफोरडेबल हाउसिंग प्रदान किया है. यह टाउनशिप अपने आप में अनूठा है. टाउनशिप में बिहार, झारखंड में पहली बार भूमिगत सिवरेज लाइन बिछायी गयी है.

साथ ही पूरा कैंपसवाइ-पाई से लैस है. प्रोजेक्ट के अंदर 25 हजार वर्गफीट का पार्क, स्वीमिंग पुल, क्लब हाउस, मार्केट कॉम्प्लेक्स, मंदिर, जिम, जॉगर्स ट्रैक आदि हैं. प्रथम फेज में दो सौ मकानों का हैंडओवर दिसंबर में दिया जायेगा. प्रेस कॉन्फ्रेंस में सूर्या रियलकॉन के निदेशक संतोष सिंह, महाप्रबंधक अमन मंडल भी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version