कार्मिक नगर से “2.67 लाख जब्त
धनबाद : सरायढेला पुलिस ने न्यू कार्मिक नगर में कोल कारोबारी प्रकाश केसरी के घर से रविवार की रात 2.67 लाख रुपये बरामद किये. दो लाख रुपये दो हजार के नये नोट, शेष राशि पुराना एक हजार, एक सौ व पचास रुपये के हैं. कोल कारोबारी के घर से दो लोगों को रकम के साथ […]
धनबाद : सरायढेला पुलिस ने न्यू कार्मिक नगर में कोल कारोबारी प्रकाश केसरी के घर से रविवार की रात 2.67 लाख रुपये बरामद किये. दो लाख रुपये दो हजार के नये नोट, शेष राशि पुराना एक हजार, एक सौ व पचास रुपये के हैं. कोल कारोबारी के घर से दो लोगों को रकम के साथ पकड़ा गया. पकड़े गये दोनों कोल कारोबारी के परिचित हैं. सरायढेला पुलिस ने रकम बरामदगी के साथ झरिया लाल बाजार निवासी महेश अग्रवाल व राजबाड़ी निवासी अजय कुमार साव को भी पकड़ा था.
घटना की सूचना एसएसपी को दी गयी. एसएसपी के निर्देश पर पुलिस ने आयकर विभाग को रकम बरामदगी की सूचना दे दी है. मामले की जांच आयकर विभाग करेगा. महेश व अजय को पुलिस ने छोड़ दिया है. सरायढेला थाना के एक एसआइ फोन के सहारे अजय व महेश के पास पहुंचे थे. पुराने नोट के बदले 30 प्रतिशत कमीशन लेकर नये नोट देेने की बात हुई थी. सरायढेला थाना के एक एसआइ मौके पर सादे लिबास में पहुंचे व दोनों को धर दबोचा. गृहस्वामी ने बताया कि दोनों परिचित हैं लेकिन नोट बदलते हैं यह पता नहीं था. सीनियर अफसर के आदेश पर मामले को आयकर के हवाले कर दिया गया है.