सिंगारीजोरिया की भूमि अतिक्रमण मुक्त करायी गयी

चास : चास नगर निगम की ओर से दूसरे दिन सोमवार को अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया. इस दौरान सिंगारीजोरिया की अतिक्रमित भूमि अतिक्रमण करायी गयी. साथ ही सिंगारीजोरिया की अतिक्रमित भूमि पर चल रही गुड्डू चिकेन पार्लर व हाजी चिकेन दुकान सहित अवैध रूप से शराब बिक्री में लगी आधी दर्जन झोपड़ियों को उठा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 6, 2016 6:19 AM

चास : चास नगर निगम की ओर से दूसरे दिन सोमवार को अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया. इस दौरान सिंगारीजोरिया की अतिक्रमित भूमि अतिक्रमण करायी गयी. साथ ही सिंगारीजोरिया की अतिक्रमित भूमि पर चल रही गुड्डू चिकेन पार्लर व हाजी चिकेन दुकान सहित अवैध रूप से शराब बिक्री में लगी आधी दर्जन झोपड़ियों को उठा दिया गया. साथ ही सिंगारीजोरिया के नाले की सफाई की गयी. अभियान मेयर भोलू पासवान व कार्यपालक पदाधिकारी कृष्ण कुमार के देखरेख में चला. इस दौरान लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक भी किया गया.

फल मंडी में अभियान का विरोध : फलमंडी के दुकानदारों ने अतिक्रमण हटाओ अभियान का जमकर विरोध किया. दुकानदारों का आरोप था कि नगर निगम सूचना दिये बिना अभियान चला रहा है, जबकि नगर निगम के अधिकारियों ने कहा तीन माह पूर्व ही सूचित कर दिया गया है. दुकानदारों ने निगम अधिकारी के बयान को झूठा करार दिया. फल मंडी के दुकानदारों ने पूर्व पार्षद दीपक डे के नेतृत्व में अतिक्रमण हटाओ अभियान का विरोध किया है. इस दौरान पूर्व पार्षद श्री डे व नगर निगम के कनीय अभियंता संजय सिंह में बहस हो गयी. बाद में मेयर व कार्यपालक पदाधिकारी के हस्तक्षेप से दुकानदार शांत हुए. इसके बाद अभियान चलाया गया.

नाली में पिलर निर्माण का विरोध : कृष्णापुरी नगर में नाली तोड़ कर घर का पिलर खड़ा किये जाने का विरोध स्थानीय लोगों ने किया. साथ ही नाली तोड़ने वाले संजय सिंह के खिलाफ चास थाना व नगर निगम में आवेदन दिया गया. इस दिशा में नगर निगम ने कार्रवाई भी शुरू कर दी है.

…और पार्षदों का सहयोग नहीं

चास नगर निगम के अतिक्रमण हटाओ अभियान का अधिकांश पार्षदों का सहयोग नहीं मिल रहा है. सिर्फ आधे दर्जन पार्षद सक्रिय हैं. यहां तक कि अपने वार्ड क्षेत्र में अतिक्रमण हटाओ अभियान में वे शामिल नहीं हो रहे हैं. पार्षदों की निष्क्रियता चास में चर्चा का विषय है.

मेयर से मिले फुटपाथ दुकानदार

चास के करीब एक सौ से अधिक फुटपाथ दुकानदार अभियान से भयभीत हैं. फुटपाथ दुकानदार स्थायीकरण की मांग को लेकर मेयर भोलू पासवान से मिले. इस दौरान मेयर ने कहा कि सभी फुटपाथ दुकानदारों को बसाया जायेगा. पालिका बाजार बनाकर फुटपाथ दुकानदारों को आवंटित किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version